अपराधियों की तलाश में सघन छापेमारी

अनिल साह की छोटी बेटी ने पुलिस को दिया बयान, मुकेश और बादल से पिता के झगड़े की बात कही पुलिस ने अजमेरीपुर के बादर और मंगल से की पूछताछ कई बिंदुओं पर हो रही जांच, जमीन विवाद और डीलरशिप के अलावा अन्य बिंदुओं पर हो रही जांच बुधवार को घटनास्थल का निरीक्षण करने सिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 5:11 AM

अनिल साह की छोटी बेटी ने पुलिस को दिया बयान, मुकेश और बादल से पिता के झगड़े की बात कही

पुलिस ने अजमेरीपुर के बादर और मंगल से की पूछताछ
कई बिंदुओं पर हो रही जांच, जमीन विवाद और डीलरशिप के अलावा अन्य बिंदुओं पर हो रही जांच
बुधवार को घटनास्थल का निरीक्षण करने सिटी एसपी पहुंचे
भागलपुर : सीटीएस परिसर में मंगलवार की शाम पीडीएस डीलर अनिल प्रसाद साह की गोली मार कर हत्या किये जाने के बाद बुधवार को अनिल साह की छोटी बेटी हिना ने पुलिस को
बयान दिया.
हिना ने मुकेश और बादल नामक व्यक्ति की चर्चा की है जिससे उसके पिता की मंगलवार की सुबह केरोसिन के कूपन को लेकर झगड़ा हुआ था.किसी अन्य पर संदेह व्यक्त नहीं किया. सिटी एसपी अवकाश कुमार बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचे. बुधवार को अनिल साह के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
छापेमारी में अपराधियों का नहीं मिला सुराग : जिस मुकेश और बादल का कूपन नाम लिखा हुआ और जिससे अनिल साह के झगड़े की बात कही जा रही है पुलिस उसकी तलाश में बुधवार को दिन भर लगी रही पर उसका कहीं पता नहीं चला.
नाथनगर इंस्पेक्टर कैसर आलम, ललमटिया थाना प्रभारी स्वयं प्रभा, मधुसूदनपुर थाना प्रभारी मनीष कुमार और कजरैली थाना प्रभारी निर्मल कुमार ने अपराधियों की तलाश में बैरिया, रसीदपुर दियारा, अजमेरीपुर और श्रीरामपुर आदि में छापेमारी की. पुलिस को मुकेश और बादल नाम का व्यक्ति नहीं मिला. अजमेरीपुर के बादर और मंगल को संदेह के आधार पर पुलिस पूछताछ के लिए नाथनगर थाना
लेकर आयी.
कई बिंदुओं पर हो रही जांच : पुलिस अनिल साह की हत्या मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. किसी से जमीन विवाद, डीलरशिप को लेकर विवाद या अन्य कारणों का पता लगाया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो अनिल साह की बड़ी बेटी पर गलत निगाह रखने वाले उन लफंगों की पहचान भी की जा रही है जिनकी अनिल साह ने कुछ नहीं चलने दिया. अभी तक की जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि अनिल साह अक्सर लोगों से उलझ जाता था. कई लोगों से वितरण को लेकर अनिल साल का झगड़ा हो चुका था.
बढ़ते अपराध को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्र के व्यवसाय से जुड़े लोगों ने दी प्रतिक्रिया
बढ़ती आपराधिक घटनाओं से व्यवसायी वर्ग में दहशत
लगातार जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर आमलोगों में भय का माहौल है. खासकर व्यवसायी वर्ग भय के माहौल में जीने को विवश हैं. व्यवसायियों का कहना है कि इससे उनके व्यापार पर भी असर पड़ रहा है. अपनी सुरक्षा का ख्याल करके रात में घर पहले ही पहुंच रहे हैं. हालांकि नीतीश सरकार से अब भी सुशासन की उम्मीद बनाये हुए हैं. व्यवसायियों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि पहले मुंदीचक स्थित सर्राफा व्यवसायी के घर पर हमले हुए और अब नाथनगर स्थित अनाज व्यवसायी सह डीलर की हत्या कर दी गयी. वह भी चारों ओर पुलिस पहरा से लेकर पुलिस अधिकारी के आवास के समीप. इससे लगता है कि शासन और प्रशासन की लगाम ढीली हो रही है.
डीएसपी आवास के गेट पर गार्ड होता तो अपराधी दिख जाता
सीटीएस परिसर में जिस स्थान पर अनिल साह के चेहरे पर दो गोली मारी गयी उसके ठीक सामने डीएसपी का आवास है. डीएसपी आवास के गेट पर कोई गार्ड होता तो अपराधी भागते हुए दिख जाते. अपराधियों के पैदल ही वहां से भागने की बात सामने आयी है ऐसे में पुलिस जवान के वहां रहने से अपराधियों के पकड़े जाने की भी संभावना थी.

Next Article

Exit mobile version