पैन इंडिया के भुगतान पर लगी रोक
बुडको के एमडी ने मेयर को दी जानकारी, कहा, पहले लिकेज पाइप अौर गड्ढे को भरा जाये मेयर ने एमडी से की मुलाकात फरवरी में आयेंगे नगर विकास मंत्री भागलपुर : जलापूर्ति योजना पर काम कर रही पैन इंडिया एजेंसी के कामकाज का विरोध कर रहे मेयर और पार्षदों का मामला पटना क्या पहुंचा, इसका […]
बुडको के एमडी ने मेयर को दी जानकारी, कहा, पहले लिकेज पाइप अौर गड्ढे को भरा जाये
मेयर ने एमडी से की मुलाकात
फरवरी में आयेंगे नगर विकास मंत्री
भागलपुर : जलापूर्ति योजना पर काम कर रही पैन इंडिया एजेंसी के कामकाज का विरोध कर रहे मेयर और पार्षदों का मामला पटना क्या पहुंचा, इसका खामियाजा पैन इंडिया को भुगतना पड़ा. बुधवार को मेयर दीपक भुवानियां ने बुडको के एमडी एनके सिंह से मिले और पैन इंडिया के कार्यों की जानकारी दी.
इस पर बुडको के एमडी ने मेयर को बताया कि प्रधान सचिव ने पैन इंडिया को दिये जाने वाले भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. मेयर ने बताया कि एमडी श्री सिंह ने कहा कि जबतक शहर के लिकेज पाइप को पूरी तरह दुरुस्त और लिकेज पाइप को बनाने के बाद उस गड्ढे को पहले जैसा नहीं भरा जायेगा, तब तक भुगतान नहीं होगा.
जलमीनार के साथ पाइप बिछाने होगा काम : मेयर ने बताया कि बुडको के एमडी से मुलाकात के दौरान कहा कि जलमीनार के निर्माण के बाद पाइप बिछाने से कोई फायदा नहीं होगा. इस पर एमडी ने कहा कि जलमीनार के निर्माण के साथ-साथ पाइप लाइन बिछाने का काम होगा. मेयर ने बताया कि शहर में सौ एलइडी लगाने का काम का वर्क आर्डर जयपुुर की कंपनी को 30 दिसंबर 2015 को ही मिला है. जल्द ही इसके निर्माण का काम होगा.