निगम कोर कमेटी ने तय किये पॉर्किंग के स्थान,बनाया नक्शा

डिप्टी मेयर सौपेंगी मेयर को फाइल भागलपुर : नगर निगम की कोर कमेटी ने एक माह के मशक्कत के बाद शहर में चार, तीन और दोपहिया वाहन के रूट तय कर लिये. इतना ही नहीं इस स्टैंड पर वाहन किस रास्ते से आयेंगे इसके लिए नक्शा भी तैयार कर लिया है. बुधवार को कमेटी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 5:15 AM

डिप्टी मेयर सौपेंगी मेयर को फाइल

भागलपुर : नगर निगम की कोर कमेटी ने एक माह के मशक्कत के बाद शहर में चार, तीन और दोपहिया वाहन के रूट तय कर लिये. इतना ही नहीं इस स्टैंड पर वाहन किस रास्ते से आयेंगे इसके लिए नक्शा भी तैयार कर लिया है. बुधवार को कमेटी की अध्यक्ष डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर नेे बताया कि इन गाड़ियों के लिए पॉकिंग स्थल के नाम तय कर लिये गये हैं
और इसके रूट तय कर लिये गये हैं. उन्होंने बताया कि मेयर के आने पर उन्हें यह फाइल को सौंप दी जायेगी. उन्होंने बताया कि कमेटी के पार्षद सदस्य की मेहनत से यह स्थान को चिह्नित किया गया है. उन्होंने बताया कि तय किये गये स्थल पर गाड़ियों के लगाने से जाम पर बहुत हद तक काबू पाया जा सकता है.
इन स्थानों का किया गया चयन
घंटाघर स्थित टीचर ट्रेनिंग स्थल- चार व तीन पहिया
घंटाघर से आदमपुर मार्ग- दोपहिया
चंपानाला के नरगा चौक-चार व दोपहिया
जवाहर टॉकिज के पास निगम की जमीन के पास
साहेबगंज चौक के पास

Next Article

Exit mobile version