एलएलबी के परीक्षा कार्यक्रम में फेरबदल
भागलपुर: एलएलबी पार्ट वन सेमेस्टर टू, एलएलबी पार्ट टू सेमेस्टर फोर्थ परीक्षा 2013 (तीनवर्षीय कोर्स) व एलएलबी पार्ट वन सेमेस्टर टू, एलएलबी पार्ट टू सेमेस्टर फोर्थ (पांचवर्षीय पाठ्यक्रम) के परीक्षा कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है. इसका परीक्षा केंद्र महादेव सिंह कॉलेज बनाया गया है. परीक्षा 10 से एक बजे तक होगी. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय […]
भागलपुर: एलएलबी पार्ट वन सेमेस्टर टू, एलएलबी पार्ट टू सेमेस्टर फोर्थ परीक्षा 2013 (तीनवर्षीय कोर्स) व एलएलबी पार्ट वन सेमेस्टर टू, एलएलबी पार्ट टू सेमेस्टर फोर्थ (पांचवर्षीय पाठ्यक्रम) के परीक्षा कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है. इसका परीक्षा केंद्र महादेव सिंह कॉलेज बनाया गया है. परीक्षा 10 से एक बजे तक होगी.
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ इकबाल अहमद ने बताया कि एलएलबी पार्ट वन सेमेस्टर टू (पांचवर्षीय) पेपर फस्र्ट की परीक्षा 12 दिसंबर को पहला पेपर, 16 दिसंबर को दूसरा पेपर, 19 दिसंबर को एलएलबी पार्ट वन सेमेस्टर टू (तीनवर्षीय) का तीसरा पेपर व पांचवर्षीय के लिए तीसरा पेपर, 23 दिसंबर को दोनों कोर्स के लिए चौथा पेपर, 27 दिसंबर को तीन वर्षीय कोर्स के लिए पांचवां पेपर की परीक्षा होगी. तीन जनवरी को तीनवर्षीय का पहला पेपर, छह जनवरी को तीनवर्षीय का दूसरा पेपर की परीक्षा होगी. एलएलबी पार्ट टू सेमेस्टर चार के पांचवर्षीय का 13 दिसंबर को पहला पेपर, 17 दिसंबर को पांचवर्षीय का दूसरा पेपर, 21 दिसंबर को दोनों कोर्स का तीसरा पेपर, 24 दिसंबर को दोनों कोर्स का चौथा पेपर, चार जनवरी को तीनवर्षीय का पहला पेपर, सात जनवरी को तीनवर्षीय का दूसरा पेपर की परीक्षा होगी.