अलीगंज में देर रात फेंका बम

भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज के महेशपुर बागबाड़ी रोड स्थित प्रकाश साह के मकान पर बुधवार की देर रात करीब 10 बजे कम शक्तिशाली बम फेंका गया. बम फटने से न कोई हताहत और न ही कोई नुकसान हुआ. बम से दरवाजे में करीब 10/5 इंज का होल हो गया व दरवाजे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 8:18 AM

भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज के महेशपुर बागबाड़ी रोड स्थित प्रकाश साह के मकान पर बुधवार की देर रात करीब 10 बजे कम शक्तिशाली बम फेंका गया. बम फटने से न कोई हताहत और न ही कोई नुकसान हुआ. बम से दरवाजे में करीब 10/5 इंज का होल हो गया व दरवाजे में दरार पड़ गयी है.

प्रकाश साह और छोटा भाई आकाश साह पिता स्व सुरेंद्र प्रसाद साह ने बबरगंज थाना में आवेदन देकर कहा है कि पिछले महीने 14 दिसंबर को आकाश के दोस्त से आदमपुर में मोटर साइकिल की चाबी छीन लेने के कारण टुनटुन यादव उर्फ संतोष यादव और उसके भाई सहदेव यादव से झंझट हो गया था. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया था. उस दौरान संतोष यादव और उसके भाई सहदेव यादव ने आकाश साह को धमकी दी थी कि बम मार देंगे.

आवेदन में कहा गया है कि बम मारने के बाद आकाश साह ने संतोष यादव और उसके भाई सहदेव यादव को भागते हुए देखा. बबरगंज पुलिस का कहना है कि संतोष यादव और उसके भाई सहदेव यादव को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक दोनों भाई पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे.

Next Article

Exit mobile version