20 को सीनेट की बैठक संभव
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए बजट निर्माण की तैयारी शुरू हो चुकी है. आठ जनवरी तक इसे पूरा कर लेने का लक्ष्य है. इसके बाद इसमें रही त्रुटियों को सुधारने का काम किया जायेगा. सीनेट की बैठक 20 फरवरी को आयोजित होना संभावित है. तिथि की अनुमति कुलाधिपति द्वारा […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए बजट निर्माण की तैयारी शुरू हो चुकी है. आठ जनवरी तक इसे पूरा कर लेने का लक्ष्य है. इसके बाद इसमें रही त्रुटियों को सुधारने का काम किया जायेगा. सीनेट की बैठक 20 फरवरी को आयोजित होना संभावित है.
तिथि की अनुमति कुलाधिपति द्वारा मिलने के बाद सीनेट की बैठक आयोजित की जायेगी. इसके लिए कुलाधिपति को पत्र भेज कर कुलपति ने अनुरोध किया है. पिछले वर्ष 2015-16 के लिए बना टीएमबीयू का बजट 10 अरब 98 करोड़ 63 लाख 32 हजार 479 रुपये का था. इस बार का बजट लगभग 12 अरब के होने की संभावना है.
बजट में क्या होगा खास : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में भवनों की स्थिति काफी खराब है. सबसे बदहाल स्थिति में छात्रों व छात्राओं के होस्टल का है. विभागों की बिल्डिंग की स्थिति भी अच्छी नहीं है. भैरवा तालाब अपना सौंदर्य वर्षों पहले खो चुका है.
लालबाग स्थित तालाब भी बदहाल स्थिति में है. प्रशासनिक भवन परिसर में वर्षों से छात्र एक वेटिंग हॉल की मांग कर रहे हैं.
इसके अलावा कॉलेजों में भी बुनियादी सुविधाओं की सख्त जरूरत है, जो छात्र-छात्राओं से सीधे जुड़ा है. प्रबल संभावना है कि उक्त तमाम समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस बार टीएमबीयू प्रशासन इसका बजट में प्रावधान करेगा.
पुराने सदस्य ही बैठेंगे बैठक में : पिछले वर्ष 26 अगस्त को आयोजित सिंडिकेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह में सीनेट व सिंडिकेट का चुनाव कराया जायेगा. दिसंबर बीत गया, लेकिन भागलपुर विश्वविद्यालय इस निर्णय को लटका ही छोड़ दिया. ऐसे यह संभावना है कि आगामी सिंडिकेट की दो बैठक और सीनेट की एक बैठक में पुराने व सरकार द्वारा मनोनीत नये-पुराने सदस्य ही भाग लेंगे.