दूसरे की जमीन का केवाला करा ले रहा था लोन,धराया
गोपालपुर तीनटंगा िनवासी मुरारी यादव कर रहा था धोखाधड़ी भागलपुर : किसी दूसरे की जमीन का फर्जी केवाला करा उसपर बैंक से लोन लेने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा के रहने वाले मुरारी यादव ने तिलकामांझी थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर के पास रहने वाले नीलेंद्र कुमार […]
गोपालपुर तीनटंगा िनवासी मुरारी यादव कर रहा था धोखाधड़ी
भागलपुर : किसी दूसरे की जमीन का फर्जी केवाला करा उसपर बैंक से लोन लेने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा के रहने वाले मुरारी यादव ने तिलकामांझी थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर के पास रहने वाले नीलेंद्र कुमार की जवारीपुर स्थित डेढ़ कट्ठा जमीन का फर्जी केवाला करा लिया.
और कटिहार के लक्ष्मीपुर स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में उस जमीन के बदले में लोन के लिए आवेदन दे डाला. हद तो यह है कि बैंक में उसके द्वारा दिये गये लोन का आवेदन काफी आगे बढ़ चुका था. पर गुरुवार को मामला सामने आ गया और इस फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया. तिलकामांझी थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है.
जमीन की वैल्यू भी लगा दी गयी थी. जवारीपुर की जमीन नीलेंद्र कुमार के नाम से है जिसकी मौत हो चुकी है. नीलेंद्र के भाई राकेश कुमार ने बताया कि जमीन की मापी मुरारी यादव ने एक बार करा ली थी. जमीन का वैल्यूएशन भी कर दिया गया था. उसे लीगल ओपिनियन के लिए भी भेज दिया.
गुरुवार को बैंक मैनेजर दोबारा उस जमीन की मापी के लिए आये. दोबारा आये तो राकेश कुमार को इसकी खबर हो गयी और वे वहां पहुंच गये. सच्चाई सामने आ गयी. बैंक मैनेजर कुंदन कुमार मिश्रा को तिलकामांझी थाना लाया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है.
मुरारी यादव फरार है. जवारीपुर स्थित जमीन का फर्जी केवाला करा उस पर लोन लेने की कोशिश करनेवाला मुरारी यादव फरार है. राकेश कुमार ने बताया कि उस जमीन पर ठेकेदारी के लिए उसने लोन के लिए आवेदन दिया था. राकेश कुमार का कहना है कि बैंक को जमीन का वैल्यूएशन कराने से पहले वेरिफिकेशन कर लेना चाहिए था.