आगे निकलने की होड़ में जाम
भागलपुर : शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था नये रूप में तो कर दिया गया है, लेकिन आगे निकलने की होड़ के कारण शहर में जाम की स्थिति अब भी बनी हुई है. गुरुवार को प्रभात खबर की टीम ने तिलकामांझी चौक की स्थिति 12:30 से 1:30 बजे तक देखी. चौक की स्थिति की […]
भागलपुर : शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था नये रूप में तो कर दिया गया है, लेकिन आगे निकलने की होड़ के कारण शहर में जाम की स्थिति अब भी बनी हुई है. गुरुवार को प्रभात खबर की टीम ने तिलकामांझी चौक की स्थिति 12:30 से 1:30 बजे तक देखी. चौक की स्थिति की लाइव रिपोर्ट .
दिन के 12:30 से एक बजे तिलकामांझी चौक गोलंबर के पास पुलिस का बज्र वाहन खड़ा था. चौक के दोनों तरफ चार यातायात पुलिस के जवान थे. चौक पर जाम नहीं था. तभी एक ऑटो पैसेंजर बैठाने के लिए बीच सड़क पर खड़ा हो गया. इस दौरान बरारी और जीरोमाइल से आनेवाले ऑटो, कार और रिक्शा ऑटो के पीछे खड़े हो गये. फिर जाम लगना शुरू हो गया. ऑटो चालक ने कुछ दूर पर खड़े जवान को देखा, तो तेजी से निकला. उसी समय एक मोटरसाइिकल जिस पर तीन लोग चढ़े थे, जाम होने के बाद भी तेजी से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. दूसरी तरफ वाहन के बढ़ने से दोनों तरफ जाम लग गया.
एक बजे से डेढ़ बजे : दिन के एक बजे से डेढ़ बजे के बीच में पथ परिवहन निगम की बस डिपो से निकली. रुक-रुक कर तिलकामांझी चौक की ओर बढ़ रही थी. इसके कारण दोनों तरफ से जाम लग गया. करीब पांच मिनट तक जाम की स्थिति बनी हुई थी. हर दिन लाेग आगे बढ़ने की होड़ के कारण जाम लगा रहे हैं.
होता रहा है रूट परिवर्तन
2011 से ही ऑटो के रूट में परिवर्तन होता रहा है. हर साल ऑटो के रूट में परिवर्तन होता रहा है, जिससे हमेशा रूट के स्थायी निदान नहीं होने से शहर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. 2011 तक पुलिस लाइन-घंटाघर होते हुए डिक्सन मोड़ तक ऑटो जाता था. 2011 में पुलिस प्रशासन ने पुलिस लाइन होने के कारण इस रूट में परिवर्तन करते हुए तिलकामांझी, मनाली चौक,
भीखनपुर होते हुए डिक्सन मोड़ तक ऑटो चलाने का रूट बनाया. 2013 में फिर रूट में हुआ परिवर्तन : 2013 में तत्कालीन एसएसपी केएस अनुपम ने इस रूट में परिवर्तन करते हुए तिलकामांझी से घंटाघर होते हुए डिक्सन मोड़ तक ऑटो का रूट बना दिया. फिर डिक्सन मोड़ से तातारपुर नया बाजार आदमपुर चौक से खंजरपुर, मायागंज होते हुए जिलाधिकारी आवास ऑटो का रूट बना. यह रूट 2014 में फिर परिवर्तित हुआ और इसके पहले के रूट पर आॅटो जाने लगा.