भागवत कथा सुनने से मिलता है मोक्ष

– जिच्छो हजरा पोखर समीप दुर्गा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ भागलपुर : श्रीमद् भागवत कथा परम सत्य है. सभी शास्त्र में श्रेष्ठ है. कथा को सुनने से मोक्ष मिलती है. उक्त बातें मुजफ्फरपुर से पधारे आचार्य विष्णु शर्मा ने गुरुवार को भागवत कथा के दौरान प्रवचन करते हुए कही. जिच्छो हजरा पोखर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 7:52 AM
– जिच्छो हजरा पोखर समीप दुर्गा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ
भागलपुर : श्रीमद् भागवत कथा परम सत्य है. सभी शास्त्र में श्रेष्ठ है. कथा को सुनने से मोक्ष मिलती है. उक्त बातें मुजफ्फरपुर से पधारे आचार्य विष्णु शर्मा ने गुरुवार को भागवत कथा के दौरान प्रवचन करते हुए कही. जिच्छो हजरा पोखर समीप दुर्गा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया था. कथा में जिच्छो, सरधो, लोदीपुर समेत आसपास गांव के लोग भी शामिल हुए. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि टीएमबीयू के कुलपति प्रो रमाशंकर दुबे, विशिष्ट अतिथि प्रतिकुलपति प्रो एके राय, कथा वाचक पंडित विष्णु शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कुलपति प्रो दुबे ने कहा कि महाभारत एक धर्मयुद्ध था. इसमें श्रीकृष्ण ने अर्जुन को भागवत कथा से ही धर्म और अधर्म का अंतर समझाया. प्रतिकुलपति प्रो राय ने कहा कि श्रीमद्भागवत अवतार के कथाओं से परिपूर्ण है.
अतिथियों का स्वागत राम दास सिंह एवं गीता सिंह ने किया. कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह एवं दीपक सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि यह आयोजन माता गीता सिंह, पिता राम दास सिंह एवं गुरु की प्रेरणा के कारण हो रहा है.
कथावाचक पंडित विष्णु शर्मा ने प्रवचन के दौरान कहा कि 84 लाख योनियों बाद मनुष्य योनि प्राप्त होती है. इसलिए मनुष्य जीवन के दौरान अच्छे कर्म करें. मौके पर विपिन बिहारी यादव, पंकज कुमार समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version