इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों ने प्राचार्य आवास में की तोड़फोड़

भागलपुर : इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने गुरुवार की शाम साथी स्टूडेंट के फतेहपुर गांव के पास चाय की दुकान में मारपीट करने की घटना से आक्रोशित होकर प्राचार्य आवास में तोड़फोड़ की. छात्रों ने प्राचार्य अावास के बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया और पोर्टिको में घुसने का प्रयास किया. प्राचार्य के गेट में बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 7:55 AM
भागलपुर : इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने गुरुवार की शाम साथी स्टूडेंट के फतेहपुर गांव के पास चाय की दुकान में मारपीट करने की घटना से आक्रोशित होकर प्राचार्य आवास में तोड़फोड़ की. छात्रों ने प्राचार्य अावास के बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया और पोर्टिको में घुसने का प्रयास किया. प्राचार्य के गेट में बाहर से तालाबंदी कर नारेबाजी की. हालांकि फिलहाल प्राचार्य विभागीय कार्य से पटना में हैं. ग्रामीणों व पुलिस के समझाने के बाद छात्र वापस हॉस्टल चले गये.
गांव के बाहर के लोगों से हुई हाथापाई : उपमुखिया आजम रजा ने बताया कि गांव के सड़क किनारे पांच-छह स्टूडेंट चाय दुकान में चाय पीने आये थे. वहां पहले से गांव के बाहर के दो लोग मौजूद थे.
कमेंटबाजी को लेकर सटूडेंट और दाेनों लोगों के साथ बहसबाजी और हाथापाई हुई. इसी बीच दो छात्र कॉलेज के अंदर गये और साथी को यह कह कर बुला लिया कि गांववाले दो छात्रों को मारपीट कर अपने साथ ले गये. हालांकि चाय दुकान के पास पूछताछ के बाद पता चला कि दोनों लोग गांव के नहीं थे. वापस कैंपस लौट कर छात्र आक्रोशित हो गये और प्राचार्य आवास में तोड़फोड़ की.
दूसरी तरफ प्राचार्य ने फोन पर बताया कि छात्रों ने हॉस्टल के लड़की काे छेड़ा था. इस कारण बाहर सड़क पर कुछ ट्रकवालों ने छात्रों को पकड़ कर मारा. पिटाई से आक्रोशित छात्रों ने प्राचार्य आवास में तोड़फोड़ की.
ग्रामीण सूत्रों ने बतााया कि बुधवार को भी कैंपस में हॉस्टल की लड़की के साथ छेड़खानी करने को लेकर हंगामा हुआ था. छात्र ने किसी लड़की को मोबाइल से अश्लील मैसेज भेजा था.

Next Article

Exit mobile version