जाम का शहर बना शनिवार – सुबह से मनाली चौक पर ट्रक के खराब होने से आॅटो का रूट भी बदला- दिन भर लाेग और ट्रैफिक पुलिस भी रही परेशान- क्रेन के रहने के बाद भी ट्रक को हटाने में चार घंटे- फोटो मनोज और आशुतोषसंवाददाता, भागलपुर पुलिस प्रशासन कितने भी यातायात नियम को बदल दे, लेेकिन जाम से शहर को लोगों को निजात नहीं मिल रही है. शनिवार को पूरा शहर जाम से जूझता रहा. बरारी -तिलकामांझी मार्ग से लेकर पूरे शहर और सबौर मार्ग तक जाम ही जाम था. सुबह दस बजे अपने दफ्तर जाने वाले लोग भी जाम के कारण अपने कार्यालय लेट से पहुंचे. सुबह को मनाली चौक के गोलबंर के पास मोड़ने के कारण ट्रक बंद हो जाने से मनाली चौक पर पूरा जाम लग गया. जाम की सूचना पाते ही ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और जाम हटाया. ट्रक को हटाने में तीन घंटे से अधिक समय लग गया. जबकि ट्रैफिक पुलिस के पास अपना क्रेन भी है, इसके बावजूद ट्रक को हटाने में तीन घंटे लग गये. मनाली चौक पर जाम लगने के कारण ट्रैफिक पुलिस को ऑटो का रूट बदल कर आदमपुर चौक से खंजरपुर होकर करना पड़ा. कई स्कूल के बच्चे भी जाम के कारण लेट से अपने घर पहुंचे. बच्चे भूख से भी परेशान रहे, वहीं अभिभावक अपने बच्चे के लेट घर पहुंचने से भी परेशान रहे. वहीं दोपहर में घंटाघर से खलीफाबाग जानेवाले रास्ते में भी जाम लगा रहा. आगे निकलने की होड़ में दोपहिया और चारपहिया वाहनवालों ने जैसे-तैसे गाड़ी लगा दी, इस कारण लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. जाम से गली-कूचे से लोग गये जाम की यह स्थिति थी कि लोग जाम से बचने के लिए गली-कूचे वाले रास्ते से अपने घर और बाजार जा रहे थे. जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी रही. ट्रैफिक पुलिस हर चौक-चौराहों पर जाम को हटाने में लगी रही. जहां दो जवान रहते थे, वहां चार जवान दिखायी दिये. चारों ओर जाम सा नजारा दिखा.
BREAKING NEWS
जाम का शहर बना शनिवार
जाम का शहर बना शनिवार – सुबह से मनाली चौक पर ट्रक के खराब होने से आॅटो का रूट भी बदला- दिन भर लाेग और ट्रैफिक पुलिस भी रही परेशान- क्रेन के रहने के बाद भी ट्रक को हटाने में चार घंटे- फोटो मनोज और आशुतोषसंवाददाता, भागलपुर पुलिस प्रशासन कितने भी यातायात नियम को बदल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement