दावा-आपत्ति दाखिल करने का आज अंतिम दिन

दावा-आपत्ति दाखिल करने का आज अंतिम दिन- पंचायत चुनाव, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 जनवरी को – पंचायत चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना दो मार्च को जारी होगी संवाददाता, भागलपुर आगामी पंचाचत चुनाव के लिए बनायी गयी मतदाता सूची में किसी का नाम व पता अथवा किसी अन्य प्रकार की त्रुटि काे ठीक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 7:14 PM

दावा-आपत्ति दाखिल करने का आज अंतिम दिन- पंचायत चुनाव, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 जनवरी को – पंचायत चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना दो मार्च को जारी होगी संवाददाता, भागलपुर आगामी पंचाचत चुनाव के लिए बनायी गयी मतदाता सूची में किसी का नाम व पता अथवा किसी अन्य प्रकार की त्रुटि काे ठीक कराने के लिए आवेदन देने की आज अंतिम तारीख है. जिला पंचायत पदाधिकारी मो शहादत हुसैन ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए वार्ड वार मतदाता सूची के प्रारूप को सभी प्रखंड कार्यालय व पंचायत भवन में चिपका दिया गया है. अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता सूची प्रारूप अगर किसी मतदाता को कोई गड़बड़ी मिलती है, तो उसे सुधारने के लिए दावा एवं आपत्ति की आखिरी तारीख 11 जनवरी रखी गयी है. उन्हाेंने कहा कि जो भी दावा एवं अापत्ति के आवेदन आयेंगे, सभी को मतदाता सूची में शामिल कर मतदाता सूची को राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजा अनुमाेदन के लिए जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग 18 से 21 जनवरी तक उक्त मतदाता सूची को अनुमोदित कर देगा. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुमोदन के बाद 25 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन और 31 जनवरी तक सार्वजनिक कर दिया जायेगा. बता दें कि 10 चरणों में होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना दो मार्च को जारी की जायेगी. 18 साल के हो गये हैं तो बन सकते हैं मतदाता पंचायत चुनाव के लिए प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में जिनका नाम नहीं है, लेकिन वे एक जनवरी 2016 को 18 वर्ष के हो चुके हैं तो पंचायत चुनाव में मतदाता बन सकते हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि ऐसे व्यक्ति जिनका नाम विधानसभा मतदाता सूची में शामिल नहीं हो और ऐसे युवा जिनकी उम्र एक जनवरी 2016 को 18 वर्ष हो चुकी हो, अगर वे मतदाता बनना चाहते हैं तो वे ईआरओ को वैध प्रमाण पत्र के साथ आवेदन देकर नाम जुड़वा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version