प्रखंडों में खुलेंगे नये कॉलेज

प्रखंडों में खुलेंगे नये कॉलेज- उच्च शिक्षा के लिए छात्र -छात्राओं को नहीं जाना होगा दूर- उच्च शिक्षा निदेशक ने डीइओ से मांगी कॉलेज विहीन प्रखंडों की सूचीआरफीन, भागलपुर प्रखंड के छात्र-छात्राओं को अब उच्च शिक्षा के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा. अब हर प्रखंड में महाविद्यालय खोले जायेंगे, इसकी कवायद शुरू कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 7:30 PM

प्रखंडों में खुलेंगे नये कॉलेज- उच्च शिक्षा के लिए छात्र -छात्राओं को नहीं जाना होगा दूर- उच्च शिक्षा निदेशक ने डीइओ से मांगी कॉलेज विहीन प्रखंडों की सूचीआरफीन, भागलपुर प्रखंड के छात्र-छात्राओं को अब उच्च शिक्षा के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा. अब हर प्रखंड में महाविद्यालय खोले जायेंगे, इसकी कवायद शुरू कर दी गयी है. इस आशय का पत्र निदेशक उच्च शिक्षा खालिद मिर्जा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजा है. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय व मौलाना मोइनुलहक फारसी विवि को भी पत्र भेज कर कहा गया है कि राज्य के सभी जिले के प्रखंडों की जांच कर बताये कि कहां-कहां महाविद्यालय नहीं है. रिपोर्ट दो दिनों में मुख्यालय भेजने के लिए कहा गया है. शिक्षा विभाग ने सभी बीइओ से प्रखंडवार सूची मांगी है.कॉलेज खुलने से ग्रामीण छात्रों को मिलेगी राहत प्रखंडवार नये कॉलेज खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं दूर जाने से बचेंगे. छात्रावास में रह कर पढ़ाई कर रहे छात्र गौतम कुमार, निर्मल कुमार, सौरभ कुमार ने बताया कि जगदीशपुर के एक गांव में उनका घर है. शहर के टीएनबी कॉलेज में पढ़ाई करते हैं. गांव से रोज-रोज शहर आना-जाना काफी कठिन है. ऐसे में शहर में छात्रावास में रह कर पढ़ाई करते हैं. अब प्रखंडों में नये कॉलेज खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा. गांव के बच्चे शिक्षा क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल कर पायेंगे. कोट:-प्रखंडवार अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज की सूची मांगी जा रही है. जहां कॉलेज नहीं है, उन प्रखंडों की सूची मंगायी जा रही है. रिपोर्ट एक से दो दिनों में भेज दी जायेगी.फूलबाबू चौधरी, डीइओ सभी जिले के प्रखंडों में खुलेंगे कॉलेज जिलाभागलपुर: खरीक, जगदीशपुर, बिहपुर,गोपालपुर, सन्हौला,शाहकुंड,गोराडीह,इस्माइलपुर रंगरा चौक.मुंगेर: टटियाबंबर, बरियारपुर. लखीसराय: हलसी,रामगढ़ चौक,चानन.जमुई: लक्ष्मीपुर,सोनी,खेरा,बरहट,असलमनगर अली.खगड़िया: चोथम,वेलदोर,मानसी.बांका: बाराहाट,चानन,फुल्लीडुमर,बेलहर.सहरसा: पथरघट,कहरा,सौरबाजार,नौहट्टा,सलखुआ,सत्तर कटैया.सुपौल: मरौना,वसंतपुर,छातापुर,किशुनपुर,प्रतापगंज,सरायगढ़ भपटियाही.मधेपुरा: चौसा,पुरैनी,गम्हरिया, कुमारखंड, शंकरपुर,ग्वालपारा,बिहारीगंज,ढेलर.अररिया: पलासी,कुरसाकाटा.किशनगंज: दिग्घलबैंक,तेरहागोंछ,पोठिया.कटिहार: डंडखोरा,कदवा,अमदाबाद,समैली,आजमनगर,प्राणपुर,फाल्का,मानसाही,हसनगंज.पूर्णिया: अमौर,श्रीनगर,डगरूआ,वैसा,रूपौली,कृत्यानंदनगर,बरहराकोठी,जलालगढ़.

Next Article

Exit mobile version