शक्षिा से समाज में आयेगा बदलाव

शिक्षा से समाज में आयेगा बदलाव भागलपुर. मुसलिम एजुकेशन कमेटी की ओर से उर्दू दिवस व गुलाम सरवर की जयंती पर रविवार को मुसलिम हाई स्कूल के सभागार में संगोष्ठी हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ एमएसएच जॉन ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव आयेगा. शिक्षा से बढ़ कर दुनिया में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 8:18 PM

शिक्षा से समाज में आयेगा बदलाव भागलपुर. मुसलिम एजुकेशन कमेटी की ओर से उर्दू दिवस व गुलाम सरवर की जयंती पर रविवार को मुसलिम हाई स्कूल के सभागार में संगोष्ठी हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ एमएसएच जॉन ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव आयेगा. शिक्षा से बढ़ कर दुनिया में कोई चीज नहीं है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि शिक्षा के प्रति जागरूक हों. बच्चों को जरूर पढ़ाएं. कार्यक्रम को कुलसचिव डॉ गुलाम मुस्तफा ने भी संबोधित किया. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष मो इसलाम, डा‍ॅ फारूक अली, अकरम सिद्दिकी, आरीफ हुसैन, मो बरदी खान, जावेद खान, रियाजउद्दीन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version