विभागीय परीक्षा में शामिल हुए 600 कर्मचारी
विभागीय परीक्षा में शामिल हुए 600 कर्मचारीफोटो आशुतोष संवाददाता, भागलपुरमंत्री मंडल सचिवालय राज्य भाषा विभाग की ओर से रविवार को मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय में विभागीय हिंदी टंकन परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा शांतिपूर्ण रही. इसमें जिले भर से लगभग 600 राजपत्रित, अराजपत्रित कर्मचारी शामिल हुए. परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक चली. […]
विभागीय परीक्षा में शामिल हुए 600 कर्मचारीफोटो आशुतोष संवाददाता, भागलपुरमंत्री मंडल सचिवालय राज्य भाषा विभाग की ओर से रविवार को मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय में विभागीय हिंदी टंकन परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा शांतिपूर्ण रही. इसमें जिले भर से लगभग 600 राजपत्रित, अराजपत्रित कर्मचारी शामिल हुए. परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक चली. परीक्षा को लेकर केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. आयुक्त सचिव को केंद्राधीक्षक व क्षेत्रीय योजना के अधिकारी को पर्यवेक्षक बनाया गया था.