नामांकन के लिए हुआ साक्षात्कार
नामांकन के लिए हुआ साक्षात्कारविज्ञापनफोटो : सिटी में डॉ बॉस्कोभागलपुर. डॉन बॉस्को स्कूल में रविवार को नर्सरी कक्षा में नामांकन के लिए अभिभावकों के साथ साक्षात्कार हुआ. करीब 400 बच्चों के अभिभावक साक्षात्कार में शामिल हुए. दूसरी ओर पहली से आठवीं कक्षा तक में नामांकन के लिए जांच परीक्षा आयोजित की गयी. गणित व अंगरेजी […]
नामांकन के लिए हुआ साक्षात्कारविज्ञापनफोटो : सिटी में डॉ बॉस्कोभागलपुर. डॉन बॉस्को स्कूल में रविवार को नर्सरी कक्षा में नामांकन के लिए अभिभावकों के साथ साक्षात्कार हुआ. करीब 400 बच्चों के अभिभावक साक्षात्कार में शामिल हुए. दूसरी ओर पहली से आठवीं कक्षा तक में नामांकन के लिए जांच परीक्षा आयोजित की गयी. गणित व अंगरेजी विषय से प्रश्न पूछे गये थे. इसमें करीब 200 बच्चों ने भाग लिया. साक्षात्कार में प्राचार्य एस दत्ता, स्कूल की निदेशक आर सिंह के अलावा ए स्मिथ उपस्थित थे. विनय कुमार, शंभु नाथ पांडेय व शाहनवाज आलम ने परीक्षा ली. जांच परीक्षा का परिणाम 12 जनवरी को विद्यालय कार्यालय में उपलब्ध कराया जायेगा.