मेडिकल जमीन से हटाये लोगों का अनश्चिकिालीन अनशन शुरू
मेडिकल जमीन से हटाये लोगों का अनिश्चिकालीन अनशन शुरूफोटो- आशुतोषसंवाददाता,भागलपुर मेडिकल की जमीन से हटाये गये लोगों ने रविवार को तिलकामांझी चौक पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है. अनशन पर बैठे लोगों का कहना है कि उनलोगों को तो उजाड़ दिया गया, लेकिन तमाम भूमिहीनों को आजतक नहीं बसाया गया है. जिला प्रशासन ने […]
मेडिकल जमीन से हटाये लोगों का अनिश्चिकालीन अनशन शुरूफोटो- आशुतोषसंवाददाता,भागलपुर मेडिकल की जमीन से हटाये गये लोगों ने रविवार को तिलकामांझी चौक पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है. अनशन पर बैठे लोगों का कहना है कि उनलोगों को तो उजाड़ दिया गया, लेकिन तमाम भूमिहीनों को आजतक नहीं बसाया गया है. जिला प्रशासन ने हम गरीबों को उजाड़ कर सड़क पर लावारिस की तरह फेंक दिया है. जब तक उनलोगों को नहीं बसाया जायेगा, तब तक अनिश्चिकालीन अनशन जारी रहेगा. मौके पर संजली देवी, मंजू देवी, प्रणव यादव, हीरा देवी, प्रेम सिंह, धर्मेंद्र कुमार, पार्वती देवी, मुटकी तांती, रामलाल पासवान, राजा राम यादव, रूदल राय, शिलधर ठाकुर, राजू पासवान अादि मौजूद थे.