बच्चों को कैरियर चुनने की आजादी दें

बच्चों को कैरियर चुनने की आजादी दें- विज्ञापन की खबर – डीपीएस स्कूल की ओर से कैरियर काउंसेलिंग व अभिभावक गोष्ठी का आयोजन फोटो मनोज : संवाददाता, भागलपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल की ओर से रविवार को स्थानीय होटल में कैरियर काउंसेलिंग सह अभिभावक गोष्ठी में दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों ने भाग लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 11:53 PM

बच्चों को कैरियर चुनने की आजादी दें- विज्ञापन की खबर – डीपीएस स्कूल की ओर से कैरियर काउंसेलिंग व अभिभावक गोष्ठी का आयोजन फोटो मनोज : संवाददाता, भागलपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल की ओर से रविवार को स्थानीय होटल में कैरियर काउंसेलिंग सह अभिभावक गोष्ठी में दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों ने भाग लिया. मौके पर स्कूल के प्रो वाइस चेयरमैन राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि दसवीं कक्षा के बाद छात्रों को अब बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेंगे. क्योंकि जल्द ही डीपीएस की ओर से आइआइटी, जेइइ व एआइइइइ की भी तैयारी छात्रों को करायेगी जायेगी. उन्होंने कहा कि अपनी इच्छा व अपने क्षमता के अनुसार कैरियर का चुनाव करें. अभिभावकों से कहा कि वह अपने बच्चों पर जबरदस्ती दबाव नहीं डाले. उन्हें अपना कैरियर चुनने की आजादी दें. प्राचार्य डॉ अरूणिमा चक्रवर्ती ने कहा कि दसवीं के बाद बच्चे निर्धारित नहीं कर पाते हैं कि उन्हें क्या करना है और कैरियर का चुनाव नहीं कर पाते हैं. कोचिंग स्थानाें में फंस कर रह जाते हैं. उन्होंने छात्रों से कहा कि सबसे पहले लक्ष्य निर्धारित करें. डीपीएस स्कूल छात्रों को पढ़ाई से संबंधित सुविधाएं प्रदान करेगा. स्कूल प्रशासन छात्रों के सर्वांगीण विकास को लेकर गंभीर है. इसके लिए समय -समय पर स्कूल प्रशासन की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है. इस दौरान अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के लोगों से कई सवाल पूछे और सुझाव भी दिये.

Next Article

Exit mobile version