तीन पुलों के नर्मिाण का टेंडर फाइनल

तीन पुलों के निर्माण का टेंडर फाइनल-पुल निर्माण निगम ने कांट्रैक्टर को दिया वर्क ऑर्डर, अगले माह से शुरू होगा निर्माण -पुलों के निर्माण पर लागत आयेगी 5.36 करोड़ रुपये संवाददाता, भागलपुर जिले में तीन बड़े पुलों का निर्माण अगले माह से शुरू होगा. पुल निर्माण कार्य योजना का टेंडर फाइनल हो गया है. पुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 12:10 AM

तीन पुलों के निर्माण का टेंडर फाइनल-पुल निर्माण निगम ने कांट्रैक्टर को दिया वर्क ऑर्डर, अगले माह से शुरू होगा निर्माण -पुलों के निर्माण पर लागत आयेगी 5.36 करोड़ रुपये संवाददाता, भागलपुर जिले में तीन बड़े पुलों का निर्माण अगले माह से शुरू होगा. पुल निर्माण कार्य योजना का टेंडर फाइनल हो गया है. पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल, भागलपुर ने कांट्रैक्टर को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है. पुलों का निर्माण मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना से होगी. शाहकुंड प्रखंड के किरणपुर में मध्य विद्यालय के दक्षिण लोहागर नदी पर पुल बनेगा, इसकी लागत 1.28 करोड़ रुपये आयेगी. दीनदयालनपुर गांव के पश्चिम धमना नदी पर केशोपुर के मुखार मौजा में तिवारी स्थान के निकट पुल का निर्माण होगा. निर्माण पर 1.29 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा में पारो मंडल घर के सामने वाली सड़क पर कलबलिया धार में पुल बनेगा. पुल निर्माण में 2.79 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. तीनों बड़े पुलों के निर्माण पर करीब 5.36 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. पुल निर्माण के लिए साल भर का समय निर्धारित है. साल भर के बाद उक्त इलाके की परेशानी दूर हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version