हेडिंग : पुलिस को बंधक बनाये जाने का पार्ट

हेडिंग : पुलिस को बंधक बनाये जाने का पार्ट ————————-पीरपैंती से ऑटो बरामद, एक गिरफ्तारभतौड़िया से चोरी हुआ शंभु यादव के ऑटो को पुलिस ने पीरपैंती से बरामद किया है. ऑटो के साथ बिंद टोला साहेबगंज के लखन बिंद को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. छोटू यादव को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 12:10 AM

हेडिंग : पुलिस को बंधक बनाये जाने का पार्ट ————————-पीरपैंती से ऑटो बरामद, एक गिरफ्तारभतौड़िया से चोरी हुआ शंभु यादव के ऑटो को पुलिस ने पीरपैंती से बरामद किया है. ऑटो के साथ बिंद टोला साहेबगंज के लखन बिंद को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. छोटू यादव को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लाॅ एंड ऑर्डर बिगाड़ने वालों के खिलाफ प्राथमिकी होगी भतौड़िया में लगभग सात घंटे तक कानून को अपने हाथ में लेने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि लॉ एंड ऑर्डर के लिए समस्या उत्पन्न करने वालों की पहचान फोटोग्राफ से की जायेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. वर्जनरात्रि गश्ती में ड्यूटी कर रहे विश्वविद्यालय थाना के एएसआइ दिलीप सिंह ने भतौड़िया जाने से पहले न तो विश्वविद्यालय और न ही मधुसूदनपुर थाना प्रभारी को इस बारे में बताया. जो कुछ भी हुआ उसके लिए उन्हें जिम्मेवार मानते हुए उनको सस्पेंड कर दिया गया है. ड्राइवर को भी हटाने का आदेश दे दिया गया है. सोमवार को सुल्तानगंज का ड्राइवर वहां ड्यूटी करेगा.- विवेक कुमार, एसएसपी, भागलपुर

Next Article

Exit mobile version