लायंस क्लब का नववर्ष मिलन समारोह

सुलतानगंज : लायंस क्लब की सुलतानगंज शाखा की ओर से रविवार को महर्षि मेंही विश्रामालय में नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया. एक-दूसरे से मिल कर समाज सेवा में अहम भागीदारी का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष लायन डॉ एसके महनसरिया ने बताया कि मिलन समारोह में एक-दूसरे से मिल कर नयी ऊर्जा के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 4:15 AM

सुलतानगंज : लायंस क्लब की सुलतानगंज शाखा की ओर से रविवार को महर्षि मेंही विश्रामालय में नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया. एक-दूसरे से मिल कर समाज सेवा में अहम भागीदारी का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष लायन डॉ एसके महनसरिया ने बताया कि मिलन समारोह में एक-दूसरे से मिल कर नयी ऊर्जा के साथ समाज सेवा के प्रति सच्ची निष्ठा व्यक्त करने का मौका मिला है. उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा आगामी 11 व 12 फरवरी को मोतियाबिंद के लिए शिविर लगाया जायेगा. समारोह में महिलाएं भी शामिल हुईं.

क्लब में महिलाओं के अधिक से अधिक योगदान की चर्चा करते हुए कहा गया कि समाज में महिलाओं की अहम भागीदारी होती है. समारोह में सचिव लायन अचल कुमार झा, कोषाध्यक्ष लायन राकेश कुमार गुप्ता, मिथलेश प्रसाद सिंह, डॉ राम कुमार गुप्ता, डॉ अंजनी कुमार, मनोज जादुका,प्रभाष चंद्र कुशवाहा, संजय पोद्दार,अजय कुमार, निर्मल सिंघानिया, डॉ राजन प्रियदर्शी, कौशल मुरारका,ज्ञान कुमार शर्मा, रामू गुप्ता, मिथलेश डोकानियां, रवि कुमार गुप्ता, विकास मुरारका,मनोज तांती, संजीव कुमार, पवन केसान, सुनील रामुका, विनय शर्मा, कृष्ण कुमार सिंह, राजकुमार गुड्डू, डॉ चंद्रशेखर दास,प्रकाश मुरारका, विनोद मुरारका के अलावा गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version