7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआरएम कार्यालय के लिए भेजा प्रस्ताव

नि:शक्तों के रिक्शा और एंबुलेंस के लिए रेल यात्री संघ को उपलब्ध करायी जगह भागलपुर : भागलपुर जंक्शन के पोर्टिको में वीआइपी वाहनों के लिए पार्किंग बनेगा. रविवार को निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम राजेश अर्गल ने पोर्टिको में एसबीआइ एटीएम के सामने जगह चिह्नित कराते हुए निर्माण कार्य निरीक्षक (आइओडब्ल्यू) को पार्किंग बनाने का निर्देश […]

नि:शक्तों के रिक्शा और एंबुलेंस के लिए रेल यात्री संघ को उपलब्ध करायी जगह

भागलपुर : भागलपुर जंक्शन के पोर्टिको में वीआइपी वाहनों के लिए पार्किंग बनेगा. रविवार को निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम राजेश अर्गल ने पोर्टिको में एसबीआइ एटीएम के सामने जगह चिह्नित कराते हुए निर्माण कार्य निरीक्षक (आइओडब्ल्यू) को पार्किंग बनाने का निर्देश दिया. डीआरएम ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि भागलपुर स्टेशन की स्थितियां ठीक नहीं है.
यहां की खामियां को देखने पहुंचे हैं और सबको आश्वस्त करते हैं कि इसमें सुधार होगा. उन्होंने बताया कि भागलपुर से राजधानी चलना व डीआरएम कार्यालय खुलना मंत्रालय पर निर्भर है. मगर, रेल बजट के लिए राजधानी और डीआरएम कार्यालय के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. स्टेशन पर गवर्मेंट पार्किंग नहीं है. पार्किंग के लिए जगह चिह्नित कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. आरपीएफ और रेलवे की संयुक्त योजना बनी है. 40 जगहों के लिए नक्शा भी तैयार कर लिया गया है. बांका और चांदन के बीच फरवरी के अंत तक सीआरएस होगा. मार्च के बाद कभी भी ट्रेनें चल सकती है. इससे भागलपुर और देवघर के बीच रेल परिचालन होने लगेगा.
डीआरएम ने बताया कि मालदा रेल डिविजन में वाइफाइ के लिए प्राथमिकता सूची में भागलपुर स्टेशन शामिल है. स्टेशन पर वाइफाई अवश्य लगेगा. गूगल से बात चल रही है. निरीक्षण के दौरान एरिया मैनेजर आलोक कुमार, स्टेशन सुपरिटेंडेंट ओंकार प्रसाद, मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा व अन्य रेलवे अधिकारी थे. इसके पूर्व डीआरएम लाइट गुड्स स्पेशल से भागलपुर स्टेशन पहुंचे. इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के सदस्यों ने गुलदस्ता भेंट कर उनको नववर्ष की शुभकामना दी.
किया निरीक्षण. डीआरएम स्थानीय रेल अधिकारियों के साथ सर्वप्रथम भोजनालय के स्टॉल पर पहुंचे और वहां की व्यवस्था देखी. उन्होंने सोपन रेस्टोरेंट के खाद्य पदार्थों की एक्सपायरी जांची. डीआरएम ने आइआरसीटीसी के फूड प्लाजा, निर्माणाधीन शव गृह का निरीक्षण किया. डीआरएम ने रेलवे कॉलोनी के जर्जर क्वार्टर व वीआइपी रूम की दीवार के उखड़े प्लास्टर की मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया.
आइआरसीटीसी फूड प्लाज : रसोई घर को देखा, फ्लाई टैपर लगाने का दिया निर्देश. आइआरसीटीसी के निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टाफ से पूछा कि रात में क्यों बंद होता है. इस पर स्टाफ का जवाब मिला कि रात 12 बजे तक खुला रखा जाता है. उन्होंने पूरी रात खोल कर रखने का निर्देश दिया. इसके बाद फूड प्लाजा के रसोई घर को देखा और पूछा बासी खाना तो नहीं है? डीआरएम ने मक्खी भिनभना देख वहां दो फ्लाई टैपर लगाने का निर्देश दिया.
बाइक स्टैंड का मेन गेट होगा पोर्टिको की तरफ. राजकीय रेल पुलिस प्रभारी श्रीकांत मंडल ने डीआरएम को बताया कि बाइक स्टैंड का मेन गेट पोर्टिको के बाहर है. ऐसे में कोई भी बाइक बेधड़क नो पार्किंग जोन में लगाता है, तो चोरी हो जाती है. उन्होंने डीआरएम को सुझाव दिया कि बाइक स्टैंड के सड़क की ओर का मेन गेट बंद कर पोर्टिको की तरफ खोल दिया जाये, तो नो पार्किग के बजाय स्टैंड में बाइक लगने लगेगी. इस पर डीआरएम ने सहमति जतायी और स्टैंड संचालक से बात करने को कहा गया.
लाइट नहीं लगने पर इलेक्ट्रिक इंजीनियर को फटकारा. निरीक्षण के दौरान जब डीआरएम रिजर्वेशन काउंटर के नजदीक खाली पड़े जगह पर पहुंचे, तो वहां लाइट की व्यवस्था न देख इलेक्ट्रिक इंजीनियर अनिल कुमार को फटकार लगायी. उन्होंने वहां खाली स्थान पर नाला के ढक्कन को क्षतिग्रस्त को देख लोहे का ग्रिल लगाने का निर्देश दिया.
ऑटो से पार्किंग चार्ज ज्यादा वसूला, तो स्टैंड संचालक पर होगी कार्रवाई. डीआरएम को ऑटो स्टैंड में ऑटो चालकों से पार्किंग चार्ज ज्यादा वसूली की शिकायत मिली. इस पर उन्होंने कहा कि ऑटो चालकों को गलत चार्ज करता है और शिकायत मिली तो टर्मिनेट भी किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस तरह के मामले में कोई भी व्यक्ति सीधे तौर पर हमसे शिकायत कर सकते हैं. अगर नहीं हो, तो वह ह्वाट्स एप पर भेज सकता है, उसे शिकायत मान ली जायेगी. उन्होंने स्थानीय रेलवे अधिकारी को इसकी पड़ताल करने का निर्देश दिया. डीआरएम ने जीआरपी प्रभारी को शवगृह जल्द से जल्द बनवाने का निर्देश दिया गया.
बदमाशों की थोड़ी बहुत पिटाई हो. प्लेटफॉर्म छह पर बदमाशों की गतिविधि होने की मिली शिकायत पर डीआरएम ने आरपीएफ और जीआरपी को निर्देश दिया कि गश्त लगायें और वैगन लाइट से सर्च किया करें. बदमाशों को डंडा से पीटें. जीआरपी प्रभारी श्रीकांत मंडल ने डीआरएम को चहारदीवारी के उस पार मिट्टी जमा होने के बात कही. इस पर डीआरएम ने आइओडब्ल्यू अधिकारी को चहारदीवारी के उस पर हर माह जेसीबी लगा कर मिट्टी हटाने का निर्देश दिया.
हो बाबू…तीरथ करै लऽ पैसा दऽ. सैलून से डीआरएम के उतरते ही एक वृद्ध महिला डीआरएम के सामने पहुंची. डीआरएम ने पूछा कि क्या परेशानी है. इस पर वृद्ध महिला ने बताया कि बाबू तीरथ करै लऽ जाना छै. एकरो खातिर पैसा चाहियो. डीआरएम ने स्थानीय रेलवे अधिकारी से कहा कि इसे देख लीजिए. वृद्ध महिला ने अपना नाम जातो देवी और शाहकुंड निवासी बताया.
डीआरएम ने नशाखुरानी से सतर्क रहने का दिया संदेश. इस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ द्वारा रविवार को जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें माइकिंग के जरिये यात्रियों को सतर्क रहने का संदेश दिया जा रहा था. स्टेशन का निरीक्षण के लिए पहुंचे डीआरएम ने संघ द्वारा चलाये गये अभियान की सराहना की और खुद यात्रियों को नशाखुरानी गिरोह से सतर्क रहने का संदेश दिया. मौके पर संघ के विष्णु खेतान, विनय शर्मा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें