सुबह से अस्त-व्यस्त,साहब आये तो चकाचक

भागलपुर : डीआरएम को लेकर लाइट गुड्स स्पेशल ट्रेन जैसे ही सबौर स्टेशन से खुली, वैसे ही भागलपुर स्टेशन का माहौल बदल गया. सुबह से ही अस्त-व्यस्त दिखने वाला स्टेशन साहब के आने से पर चकाचक दिखने लगा. सुबह नो पार्किंग जोन में बाइक लगी थी. मुख्य गेट पर ऑटो का जाम, तो पोर्टिको से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 4:18 AM

भागलपुर : डीआरएम को लेकर लाइट गुड्स स्पेशल ट्रेन जैसे ही सबौर स्टेशन से खुली, वैसे ही भागलपुर स्टेशन का माहौल बदल गया. सुबह से ही अस्त-व्यस्त दिखने वाला स्टेशन साहब के आने से पर चकाचक दिखने लगा. सुबह नो पार्किंग जोन में बाइक लगी थी. मुख्य गेट पर ऑटो का जाम, तो पोर्टिको से रेल पुलिस गायब थी. पूछताछ केंद्र पर ट्रेनों के पोजीशन जानने को लेकर यात्रियों की भीड़ लगी थी. अधिकतर टिकट काउंटर बंद रहने से यात्रियों की लंबी लाइन थी.

डीआरएम आने के कुछ घंटे पहले से तैयारी जोर-शोर से होने लगी थी. मुख्य गेट से ऑटो हटाने के लिए रेल पुलिस गेट पर तैनात हो गये थे, तो बंद पड़े टिकट काउंटर भी खुल गये थे. सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अत्याधुनिक मशीनें लगायी गयी थी, जो अामतौर पर नहीं दिखती है. सफाई कर्मियों की संख्या में ज्यादा नजर आयी. ट्रैक पर अक्सर गंदगी पंसरा रहता है. वहां चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया था. इस तरह की व्यवस्था रोजाना हो, तो यात्रियों को न तो परेशानी होगी और न ही किसी से कोई शिकायत. मगर, डीआरएम के लौटने के साथ व्यवस्था बदल जाती है और यात्रियों की परेशानी शुरू हो जाती है.

Next Article

Exit mobile version