भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में स्थित भतौड़िया में ऑटो चोर को छुड़ाने पहुंची विश्वविद्यालय थाना की पुलिस को ग्रामीणों ने लगभग सात घंटे तक बंधक बना कर रखा. हंगामा बढ़ने, ग्रामीणों के गुस्से और पुलिस की गश्ती टीम के भतौड़िया में फंसने की जानकारी मिलते ही सात थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.
एसएसपी के निर्देश पर नाथनगर, हबीबपुर, कजरैली, तातारपुर, मधुसूदनपुर, बबरगंज और ललमटिया की पुलिस मौके पर पहुंची. विश्वविद्यालय थाना की दूसरी गाड़ी भी वहां पहुंची. पुलिस के काफी समझाने के बाद ग्रामीण माने और पुलिस की गाड़ी को छोड़ने के लिए तैयार हुए.एसएसपी विवेक कुमार ने नाथनगर इंस्पेक्टर कैसर आलम को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा था. रिपोर्ट िमलने के बाद आरोपियों के िवरुद्ध कार्रवाई की गयी.