सामाजिक गतिविधियों से जुड़ेगा आइएमए

सचिव बने संजय निराला और संयुक्त सचिव बनीं वर्षा सिन्हा भागलपुर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भागलपुर शाखा की ओर से वार्षिक बैठक आयोजित कर अगले सत्र 2015-16 के लिए डॉ हेमशंकर शर्मा को अध्यक्ष और डॉ संजय निराला को सचिव का पदभार सौंप दिया. डॉ हेमशंकर शर्मा को निवर्तमान अध्यक्ष डॉ एसएन झा ने और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 4:20 AM

सचिव बने संजय निराला और संयुक्त सचिव बनीं वर्षा सिन्हा

भागलपुर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भागलपुर शाखा की ओर से वार्षिक बैठक आयोजित कर अगले सत्र 2015-16 के लिए डॉ हेमशंकर शर्मा को अध्यक्ष और डॉ संजय निराला को सचिव का पदभार सौंप दिया. डॉ हेमशंकर शर्मा को निवर्तमान अध्यक्ष डॉ एसएन झा ने और डॉ संजय निराला को निवर्तमान सचिव डॉ प्रतिभा सिंह ने पदभार दिया.
पदभार संभालने के बाद नये अध्यक्ष डाॅ हेमशंकर शर्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि आइएमए की गतिविधि को और विस्तार दिया जाये. इसके अलावा सभी सदस्यों को लेकर जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे. दूसरी ओर, नये सचिव संजय निराला ने कहा कि वे आइएमए के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे.
इसके अलावा उन्होंने नयी टीम की भी घोषणा की. अध्यक्ष व सचिव के अलावा तीन उपाध्यक्ष डॉ आरपी सिंह, डॉ शांतनु घोष, डॉ अर्चना झा को और संयुक्त सचिव वर्षा सिन्हा बनाया गया है. इसके अलावा टीम के अन्य सदस्य भी बनाये गये हैं. इस मौके पर पुरानी कमेटी के सदस्यों डॉ अमिताभ सिंह, डॉ संदीप लाल, डॉ शंभु शंकर सिंह, डॉ अरशद अहमद, डॉ बिहारी लाल, डॉ वसुंधरा लाल आदि को सम्मानित भी किया गया.
इसके अलावा पिछले वित्तीय वर्ष 2014-15 की ऑडिट रिपोर्ट भी पेश की गयी. मौके पर डॉ डीपी सिंह, डॉ भरत भूषण, डॉ संजय सिंह, डॉ संजय कुमार, डॉ एके भगत, डॉ एसपी सिंह, डॉ संदीप लाल, डॉ आरएन झा, डॉ सुरेश कुमार, डॉ रोमा यादव, डॉ अर्चना झा, डॉ सुजाता शर्मा आदि मौजूद थे.
एनजीओ की सहयोग से करेंगे सामाजिक व शैक्षणिक गतिविधि : नये सचिव संजय निराला ने कहा कि आइएमए की भूमिका को बढ़ाते हुए शैक्षणिक व सामाजिक गतिविधियों में एनजीओ का सहयोग लिया जायेगा. शैक्षणिक कार्य के लिए संयुक्त क्लास की व्यवस्था करायी जायेगी. इसके अलावा प्रत्येक महीना क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा.
इसके अलावा समाज में स्वास्थ्य की जागरूकता के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा. इसके अलावा प्रत्येक महीने के दूसरे रविवार को साइंटिफिक सेशन का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version