हेलमेट पहन चलायें बाइक, नहीं तो जुर्माना

सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन 144 लोगों पर लगा जुर्माना भागलपुर : परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा रविवार को चलाये गये सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन चलाये गये अभियान में तिलकामांझी चौक पर बिना हेलमेट चलाने वाले 144 मोटरसाइकिल सवार को जुर्माना लगाया गया. जुर्माना में 14 हजार से अधिक राजस्व की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 4:20 AM

सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन 144 लोगों पर लगा जुर्माना

भागलपुर : परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा रविवार को चलाये गये सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन चलाये गये अभियान में तिलकामांझी चौक पर बिना हेलमेट चलाने वाले 144 मोटरसाइकिल सवार को जुर्माना लगाया गया. जुर्माना में 14 हजार से अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई. अभियान में डीटीओ जितेंद्र कुमार, मोटर यान निरीक्षक गौतम कुमार,यातायात प्रभारी प्रवीण कुमार झा,परवर्तन अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार भारती सहित कई अधिकारी थे.
वहीं दिन के दो बजे के करीब वाहन चेकिंग के दौरान मोटर यान निरीक्षक से दो मोटरसाइकिल सवार उलझ गये. तब मोटर यान निरीक्षक अड़े तो दोनों अपनी गल्ती को माना. चेकिंग के कारण जो हेलमेट नहीं पहने थे वो अपना रास्ता बदलकर तेजी के साथ दूसरे रास्ते पर चले गये. मोटर यान निरीक्षक ने बताया कि सोमवार को जीरो माइल चौक पर अभियान चलाया जायेेगा.

Next Article

Exit mobile version