थाने में ही भिड़ गये दोनों पक्ष के लोग
दाउदचक की सगुफ्ता उर्फ गुलशन की हत्या के बाद उसके मायके के लोगों ने सगुफ्ता के घर वालों पर लगाया आरोप सगुफ्ता के भाई ने कहा, बहन के नाम से जमीन लेने पर घर में था तनाव किसी बसीर नाम के शिक्षक का भी नाम सामने आ रहा अभी तक की जांच में महिला के […]
दाउदचक की सगुफ्ता उर्फ गुलशन की हत्या के बाद उसके मायके के लोगों ने सगुफ्ता के घर वालों पर लगाया आरोप
सगुफ्ता के भाई ने कहा, बहन के नाम से जमीन लेने पर घर में था तनाव
किसी बसीर नाम के शिक्षक का भी नाम सामने आ रहा
अभी तक की जांच में महिला के किसी बहुत ही नजदीकी संबंधी द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही
भागलपुर : टीएनबी कैंपस में दाउदचक की सगुफ्ता उर्फ गुलशन की हत्या मामले में हर दिन कुछ न कुछ नया सामने आ रहा है, लेकिन हर बात में एक बात कॉमन है कि हत्या महिला के किसी अपने ने ही की है.
रविवार को सगुफ्ता के भाई-भाभी और बेटे एवं पति के बीच जमकर हंगामा हुआ. दोनों पक्ष विश्वविद्यालय थाना पहुंचे थे. थाना में ही दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गये. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो पाया. सगुफ्ता के भाई मो मसी ने अपनी बहन के बच्चों और उसके पति पर ही आरोप लगा दिया. वह यह भी कह रहा था कि सगुफ्ता के घर के आस-पास भी उसने खून का निशान देखा है
बहन गायब हुई, तो क्यों नहीं बताया : सगुफ्ता के भाई ने कहा कि उसकी बहन पहले कभी भी एक घंटे के लिए कहीं जाती थी उसके भांजे और भांजी उसे तुरंत कॉल करते थे. इस बार उसकी बहन शाम में गायब हुई, रात में हत्या हो गयी. सुबह छह बजे बहन का शव भी बरामद हो गया पर उसे सुबह साढ़े नौ बजे कॉल किया गया.
सगुफ्ता के भाई ने कहा कि वह मुसलिम स्कूल के पास ही रहता है. उसे इतनी बड़ी घटना की भनक तक नहीं लगने दी. उसने अपने भांजों से साफ कहा कि वह कुछ भी कर ले पर सच्चाई को छिपा नहीं पायेगा. मो मसी ने कहा कि उसे जानबूझ कर देर से बताया गया ताकि इस मामले को दबाया जा सके.
उसने कहा कि कुछ महीने पहले उसकी बहन के नाम से जमीन खरीदी गयी थी जिस कारण से बहन के परिवार के सदस्यों में आपस में ही विवाद हो गया था.
बसीर का नाम ध्यान भटकाने के लिए तो नहीं सामने लाया जा रहा : रविवार को तातारपुर और विश्वविद्यालय पुलिस सगुफ्ता के घर पर उसके परिजनों से पूछताछ के लिए गयी थी. पूछताछ में सगुफ्ता की बेटी ने पुलिस को बताया कि बसीर नाम का व्यक्ति पहले भी उसके घर में रहता था. यहां से जाने के बाद भी वह उसे पढ़ाने के लिए आता था.
पुलिस का कहना है कि सगुफ्ता की बेटी ने उस शिक्षक की नीयत उसकी मां के प्रति गलत बताया. सवाल यह है कि अगर ऐसा था तो इसकी जानकारी घर के बाकी के सदस्यों को भी होगी तब भी उस शिक्षक को घर क्यों आने दिया गया.