16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में परिवहन कार्यालय ही बना दारू पीने का अड्डा, शराब पार्टी करते DTO ऑफिस के 7 कर्मियों को पुलिस ने दबोचा

भागलपुर के कचहरी परिसर स्थित जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ ऑफिस) में ही बैठ कर शराब पार्टी करते सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सदर अस्पताल में सभी की कोरोना जांच की गयी. इसके बाद अल्कोहल जांच के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां सातों गिरफ्तार कर्मियों की शराब पीने की पुष्टि हुई.

भागलपुर के कचहरी परिसर स्थित जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ ऑफिस) में ही बैठ कर शराब पार्टी करते सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सदर अस्पताल में सभी की कोरोना जांच की गयी. इसके बाद अल्कोहल जांच के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां सातों गिरफ्तार कर्मियों की शराब पीने की पुष्टि हुई.

गिरफ्तार संविदा कर्मियों में खगड़िया जिला के गोगरी निवासी दीपक कुमार, गोड्डा जिला के ठाकुरगंज निवासी रोहित कुमार, सुपौल जिला के कुमैठ निवासी ललन कुमार, कटिहार जिला के सन्हौली कदवा निवासी संजीव कुमार सिंह, कटिहार जिला के कदवा निझारा निवासी राजीव कुमार, कटिहार जिला के कदवा पोठी कॉलोनी निवासी पवन कुमार व कटिहार जिला के कदवा धानुगढ़ निवासी अजीत कुमार साह शामिल हैं.

एसएसपी निताशा गुरिया को जिला परिवहन कार्यालय में शराब पार्टी चलने की सूचना मिली. इसके बाद एसएसपी ने एएसपी सिटी पूरन कुमार झा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर छापेमारी का निर्देश दिया. एएसपी ने मामले में दल-बल के साथ डीटीओ कार्यालय में छापेमारी की. इसमें शराब पार्टी करते सात लोगों को पुलिस ने धर-दबोचा. डीटीओ कार्यालय से शराब की बोतलें भी बरामद की गयी.

Also Read: बिहार में शुरू हुआ मिशन 5 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य, वन विभाग हर जिले में उपलब्ध करायेगा पौधा

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें