Bhagalpur News : रोजगार देने के 70 आवेदन स्वीकृत, पर बैंक ने नहीं दिया लोन
समाहरणालय के समीक्षा भवन में शुक्रवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पीएमइजीपी व पीएमएफएमइ के आवेदकों के निष्पादन को लेकर बैठक की.
समाहरणालय के समीक्षा भवन में शुक्रवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पीएमइजीपी व पीएमएफएमइ के आवेदकों के निष्पादन को लेकर बैठक की. इसमें जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, अग्रणी बैंक के प्रबंधक व सभी बैंकों के जिला समन्वयक शामिल हुए. बैठक में पीएमइजीपी के स्वीकृत आवेदन की तुलना में ऋण वितरण की संख्या में अंतर पाया गया. बताया गया कि 70 स्वीकृत आवेदकों को पीएमइजीपी का ऋण वितरण नहीं किया जा सका. यही स्थिति पीएमएफएमइ की भी रही. एसबीआइ के जिला समन्वयक ने बताया कि 397 आवेदनों की स्वीकृति की गयी थी, जिनमें से 297 को ऋण वितरण किया गया. आवेदन स्वीकृत होने के बावजूद 100 आवेदकों को ऋण मुहैया नहीं कराये जाने के संबंध में डीएम के पूछे जाने पर बताया गया कि उन आवेदक के द्वारा मार्जिन मनी जमा नहीं किया गया. डीएम ने जानना चाहा कि इसका सत्यापन किसके द्वारा किया गया है, जिसका स्पष्ट उत्तर देने में एसबीआइ के जिला समन्वयक असमर्थ रहे. डीएम ने इसका सत्यापन करवाने का निर्देश जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को दिया. साथ ही अस्वीकृति रिपोर्ट के लिए स्पष्ट उत्तर नहीं देने के लिए एसबीआइ के जिला समन्वयक के संदर्भ में खेद भी व्यक्त किया.