सामाजिक संगठनों ने बांटा कंबल

सामाजिक संगठनों ने बांटा कंबलफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरविश्व शांति सेवा समिति की ओर से सोमवार को खिरनी घाट स्थित झुग्गीवासियों के बीच कंबल का वितरण किया गया. अध्यक्षा कुसुम शर्मा, अनिता लोहिया एवं उदय भारती ने कंबल वितरण करते हुए कहा कि अन्य संगठनों को भी कंबल वितरण, पेयजल सेवा समेत अन्य सेवा कार्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 6:47 PM

सामाजिक संगठनों ने बांटा कंबलफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरविश्व शांति सेवा समिति की ओर से सोमवार को खिरनी घाट स्थित झुग्गीवासियों के बीच कंबल का वितरण किया गया. अध्यक्षा कुसुम शर्मा, अनिता लोहिया एवं उदय भारती ने कंबल वितरण करते हुए कहा कि अन्य संगठनों को भी कंबल वितरण, पेयजल सेवा समेत अन्य सेवा कार्यों के लिए आगे आना चाहिए. इसी दौरान बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन नगर शाखा की ओर से श्रवण बाजोरिया ने भी असहायों के बीच कंबल का वितरण किया. उन्होंने कहा कि आगे भी सेवा कार्यों में योगदान करता रहूंगा. अभियान से आप भी जुड़ें अभियान से आप भी जुड़े और सामाजिक सराेकार की मिसाल पेश करें.

Next Article

Exit mobile version