भागलपुर के महत्वपूर्ण प्रतष्ठिान की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट

भागलपुर के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट विशेष शाखा के पुलिस उप महा निरीक्षक के पत्र पर जारी हुआ निर्देश रेलवे स्टेशन, आकाशवाणी केंद्र सहित अन्य अहम जगह पर रहेगी पुलिस मुस्तैदी वरीय संवाददाता, भागलपुरविशेष शाखा के पुलिस उप महा निरीक्षक ने भागलपुर के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान व मंदिरों की सुरक्षा को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 7:19 PM

भागलपुर के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट विशेष शाखा के पुलिस उप महा निरीक्षक के पत्र पर जारी हुआ निर्देश रेलवे स्टेशन, आकाशवाणी केंद्र सहित अन्य अहम जगह पर रहेगी पुलिस मुस्तैदी वरीय संवाददाता, भागलपुरविशेष शाखा के पुलिस उप महा निरीक्षक ने भागलपुर के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान व मंदिरों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसमें आतंकवादी के घुसने और फिदायीन हमले के मद्देनजर पुलिस मुस्तैदी सहित सतर्कता बरतने की सलाह दी गयी है. अलर्ट संबंधी पत्र के बाद जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस प्रशासन से मामले को लेकर उचित कदम उठाने के लिए कहा गया है. ये स्थान हुए चिह्नित भागलपुर रेलवे स्टेशन, आकाशवाणी केंद्र, विक्रमशिला पुल, विक्रमशिला सहित भीड़ वाली जगह और महत्वपूर्ण मंदिर. आतंकवाद निरोधक दस्ता के गठन की कार्रवाई होगी तेज विशेष शाखा के पुलिस उप महा निरीक्षक के पत्र के अलावा आतंकवाद निरोधक दस्ते के गठन की कार्रवाई भी तेज होगी. प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि पटना व गया के बाद पर्यटन के लिए भागलपुर भी लोग आते हैं. इसमें विक्रमशिला और मंदार हिल जैसे स्थल पर लोगों की आवाजाही है. झारखंड सीमा से सटे होने के कारण भी जिले में सरगर्मी अधिक होती है.

Next Article

Exit mobile version