आधुनिक जीवनशैली व शादी में विलंब से बढ़ी गर्भ धारण की समस्या

आधुनिक जीवनशैली व शादी में विलंब से बढ़ी गर्भ धारण की समस्याफोटो- सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुर हाल के दिनों में देर से हो रही शादी, कामकाजी जीवन व तनाव भरी जिंदगी के कारण महिलाओं में गर्भधारण की समस्याएं बढ़ गयी हैं. वहीं तनाव भरी जिंदगी से पुरुषों में भी शुक्राणु क्षमता में भी गिरावट देखी जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 7:51 PM

आधुनिक जीवनशैली व शादी में विलंब से बढ़ी गर्भ धारण की समस्याफोटो- सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुर हाल के दिनों में देर से हो रही शादी, कामकाजी जीवन व तनाव भरी जिंदगी के कारण महिलाओं में गर्भधारण की समस्याएं बढ़ गयी हैं. वहीं तनाव भरी जिंदगी से पुरुषों में भी शुक्राणु क्षमता में भी गिरावट देखी जा रही है. डॉक्टर का कहना है कि यही कारण है कि आजकल ऐसे नि:संतान दंपती की संख्या बढ़ रही है. ऐसे दंपतियों के लिए टेस्ट ट्यूब बेबी पद्धति से बच्चे पाना आखिरी विकल्प है. डॉ विभा चौधरी ने बताया कि टेस्ट ट्यूब पद्धति से भागलपुर में तीन महिलाओं ने बच्चे को जन्म दिया है. तीनों महिलाओं को सिजेरियन से बच्चा हुआ है. दो महिलाओं को लड़का हुआ और एक महिला को लड़की हुई है. उन्होंने बताया कि इनमें एक अमरपुर की, दूसरी जमुई की और तीसरी गोड्डा की महिला है. तीनों महिलाओं की उम्र 40 से 45 के बीच थी. तीनों महिलाओं को आइवीएफ यानी इन वेट्रो फर्टीलाइजेशन विधि से गर्भ में शुक्राणु डोनर किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version