लायंस क्लब ऑफ भागलपुर का कंबल व पुस्तक वितरण का आयोजन
लायंस क्लब ऑफ भागलपुर का कंबल व पुस्तक वितरण का आयोजनभागलपुर: लायंस क्लब ऑफ भागलपुर ने सोमवार को लायंस कोशी पुनर्वास कॉलोनी में लाभुक के बीच कंबल व पुस्तक वितरण किया. क्लब के डॉ विनोद सिंह, सत्यनारायण पोद्दार, ब्रह्मदेव साहा सहित अन्य ने लाभुक को चूड़ा, गुड़, दही, तिलकुट आदि भी दिया. इस अवसर पर […]
लायंस क्लब ऑफ भागलपुर का कंबल व पुस्तक वितरण का आयोजनभागलपुर: लायंस क्लब ऑफ भागलपुर ने सोमवार को लायंस कोशी पुनर्वास कॉलोनी में लाभुक के बीच कंबल व पुस्तक वितरण किया. क्लब के डॉ विनोद सिंह, सत्यनारायण पोद्दार, ब्रह्मदेव साहा सहित अन्य ने लाभुक को चूड़ा, गुड़, दही, तिलकुट आदि भी दिया. इस अवसर पर डॉ पंकज टंडन, एके भास्कर, नरेश साह, अशोक कुमार, किशन लाल भालोटिया, रंजीत सिंह, प्रदीप गुप्ता, शिव नारायण, सुरेश, शिव कुमार आदि उपस्थित थे.