कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक
कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक संवाददाता, भागलपुरबिहार बंगाली समिति बरारी शाखा के कार्यालय परिसर में सोमवार को एक बैठक कर स्वामी विवेकानंद की 153वीं जन्म वार्षिकी पालन कार्यक्रम मंगलवार को साढ़े दस बजे जलकल परिसर बरारी में करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सभापति तरुण घोष, कन्वेनर अशोक सरकार, सचिव बुलाल किशोर सरकार,तापस […]
कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक संवाददाता, भागलपुरबिहार बंगाली समिति बरारी शाखा के कार्यालय परिसर में सोमवार को एक बैठक कर स्वामी विवेकानंद की 153वीं जन्म वार्षिकी पालन कार्यक्रम मंगलवार को साढ़े दस बजे जलकल परिसर बरारी में करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सभापति तरुण घोष, कन्वेनर अशोक सरकार, सचिव बुलाल किशोर सरकार,तापस घोष, शांतनु गांगुली, डाॅ सरिता दत्त सरकार,शोभाराम राजवंशह सहित कई सदस्य उपस्थित थे.