बैटमिंटन डबल्स में संजू-शाहीन की जोड़ी को खिताब
बैटमिंटन डबल्स में संजू-शाहीन की जोड़ी को खिताबसंवाददाताभागलपुर : गनीचक पनसल्ला चौक स्थित क्रिसेंट इंगलिश स्कूल में आयोजित बैटमिंटन प्रतियोगिता में बालक वर्ग में गनीचक के संजू-शाहीन की जोड़ी ने खिताब पर कब्जा किया. संजू-शाहीन की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में काशिफ-अकील की जोड़ी को 2-1 से पराजित किया. दो दिवसीय क्रिसेंट इंगलिश बैटमिंटन प्रतियोगिता […]
बैटमिंटन डबल्स में संजू-शाहीन की जोड़ी को खिताबसंवाददाताभागलपुर : गनीचक पनसल्ला चौक स्थित क्रिसेंट इंगलिश स्कूल में आयोजित बैटमिंटन प्रतियोगिता में बालक वर्ग में गनीचक के संजू-शाहीन की जोड़ी ने खिताब पर कब्जा किया. संजू-शाहीन की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में काशिफ-अकील की जोड़ी को 2-1 से पराजित किया. दो दिवसीय क्रिसेंट इंगलिश बैटमिंटन प्रतियोगिता में 14 टीमों ने हिस्सा लिया था. आयोजक कमाल व आसिफ के अलावा स्कूल के निदेशक शाह रजी अहमद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. रेफरी के रूप में मो शमशाद थे. मौके पर एएनके मानी, परवेज जमाल, एनुल होदा, सिंकदर जमाल, एचएफए खान रूमी, रजिकुल होदा मौजूद थे.