आज तीन ट्रेनें रहेंगी रद्द
आज तीन ट्रेनें रहेंगी रद्दनवगछिया. ट्रेनों की रफ्तार पर पड़ी कुहासे की मार से कटिहार-बरौनी रेल खंड होकर चलने वाली व मंगलवार को नवगछिया पहुंचने वाली तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. तीनों ट्रेनों में 12424 डाउन राजधानी एक्सप्रेस, 12506 डाउन नार्थ-इस्ट एक्सप्रेस, 15484 डाउन सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस शामिल हैं. सोमवार को भी […]
आज तीन ट्रेनें रहेंगी रद्दनवगछिया. ट्रेनों की रफ्तार पर पड़ी कुहासे की मार से कटिहार-बरौनी रेल खंड होकर चलने वाली व मंगलवार को नवगछिया पहुंचने वाली तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. तीनों ट्रेनों में 12424 डाउन राजधानी एक्सप्रेस, 12506 डाउन नार्थ-इस्ट एक्सप्रेस, 15484 डाउन सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस शामिल हैं. सोमवार को भी तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों 28182 टाटा लिंक एक्सप्रेस, 15707 अप कटिहार अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस, 12487 अप सीमांचल एक्सप्रेस रद्द होने से नवगछिया नहीं पहुंच सकी.