अब जेएलएनएमसीएच के मेडिसिन विभाग में भी मिलेगी टीबी जांच की सुविधा
अब जेएलएनएमसीएच के मेडिसिन विभाग में भी मिलेगी टीबी जांच की सुविधा संवाददाताभागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में सोमवार को टीबी रोग से संबंधित एक्सट्रा पुलमोनरी जांच विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. डॉ डीपी सिंह ने बताया कि अस्पताल में अभी तक सिर्फ सीबी नेट लैब […]
अब जेएलएनएमसीएच के मेडिसिन विभाग में भी मिलेगी टीबी जांच की सुविधा संवाददाताभागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में सोमवार को टीबी रोग से संबंधित एक्सट्रा पुलमोनरी जांच विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. डॉ डीपी सिंह ने बताया कि अस्पताल में अभी तक सिर्फ सीबी नेट लैब में ही पुलमोनरी टीबी की जांच की जाती थी. अब नयी मशीन से एक्सट्रा पुलमोनरी की जांच भी शुरू हो गयी है. इस जांच मेें गिल्टी की टीबी, छाती में पानी, पेट में पानी, रीढ़ में पानी, हड्डी के जोड़ और बच्चों में गैस्ट्रिक लिवार्ज की जांच सीबी नेट मशीन से की जायेगी. इसके अलावा डॉ केडी मंडल, डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ विनय कुमार, डॉ अंजनी कुमार आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे. डॉ दीपक बालासुब्रमनयम ने जांच की प्रक्रिया के बारे में बताया. मौके पर डॉ विजय कृष्ण सिंह, डॉ भारत भूषण, डॉ पी युगल, डॉ आरपी जायसवाल, डॉ कुणाल पांडे आदि मौजूद थे.