दाल में निकला कीड़ा, किया हंगामा

दाल में निकला कीड़ा, किया हंगामाफोटो – विद्यासागरप्रतिनिधि, नाथनगरनाथनगर प्रखंड के राघोपुर पंचायात के माधोपुर वार्ड न0 3 में आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के लिए खिचड़ी में डाल रहे दाल में कीड़ा निकल गया. ग्रामीणों की इस पर नजर पड़ गयी और आंगनबाड़ी केंद्र पर हंगामा करने लगे. ग्रामीण अशोक मंडल, मिथुन मंडल, रविन्द्र कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 11:44 PM

दाल में निकला कीड़ा, किया हंगामाफोटो – विद्यासागरप्रतिनिधि, नाथनगरनाथनगर प्रखंड के राघोपुर पंचायात के माधोपुर वार्ड न0 3 में आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के लिए खिचड़ी में डाल रहे दाल में कीड़ा निकल गया. ग्रामीणों की इस पर नजर पड़ गयी और आंगनबाड़ी केंद्र पर हंगामा करने लगे. ग्रामीण अशोक मंडल, मिथुन मंडल, रविन्द्र कुमार, राजेश मंडल, शशि शर्मा, भीम मंडल, बंटू मंडल ने कहा कि पुराना चावल-दाल व खुद्दी वाले अनाज का भोजन बना कर बच्चों को खिलाया जाता है. मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं मिल रहा है. प्रभारी सेविका प्रेमलता कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों का अरोप गलत है. जो कीड़ा वाली दाल ग्रामीणों द्वारा दिखाया गया, वह साफ की गयी दाल से अलग किया खराब दाल है. बच्चों को मेन्यू के अनुसार भोजन दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version