18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठग से भिड़े, जम कर हुई मारपीट

भागलपुर: मनाली चौक, घुरन पीर बाबा मजार के पास सोमवार को दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों से महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. पहले पक्ष से सादाब अनवर (पुरैनी, जगदीशपुर) व दूसरे पक्ष से सुमित कुमार, उनकी मां आशा सिन्हा (बड़ीधनकर, सबौर) जख्मी हुई हैं. मौके पर पहुंची आदमपुर […]

भागलपुर: मनाली चौक, घुरन पीर बाबा मजार के पास सोमवार को दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों से महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. पहले पक्ष से सादाब अनवर (पुरैनी, जगदीशपुर) व दूसरे पक्ष से सुमित कुमार, उनकी मां आशा सिन्हा (बड़ीधनकर, सबौर) जख्मी हुई हैं. मौके पर पहुंची आदमपुर पुलिस ने घायलों का इलाज करवाया. पूरा मामला एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी से जुड़ा हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

क्या है मामला
घायल सादाब ने बताया कि एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के लिए सेप कंसल्टेंसी को मई माह में 15 हजार रुपये दिये थे. यह कंपनी सुमित कुमार चलाता है. स्काई फिशर एयरवेज लिमिटेड कंपनी की ओर से हमलोगों को नौकरी का ऑफर लेटर भी मिला था. लेकिन नौकरी नहीं मिली. जब सुमित से पैसे वापस करने को कहा जाता तो हर बार वह कुछ न कुछ बहाना बना लेता.

सुमित ने अपना मोबाइल नंबर तक बदल लिया. लेकिन सोमवार को अचानक सुमित घुरन पीर बाबा मजार के पास अपने परिवार के साथ खड़ा था. सादाब की नजर सुमित पर पड़ी तो उसने पुन: अपने पैसों की मांग की. इस बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हो गयी. बीचबचाव में सुमित की मां आशा सिन्हा आयी तो उन्हें भी चोट लग गयी. हालांकि सुमित ने ठगी के सारे आरोपों को निराधार बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें