महिला गुलशन हत्याकांड की गुत्थी और उलझी

टीएनबी कॉलेज परिसर मंे महिला हत्या का मामला भागलपुर : टीएनबी कैंपस में रविवार को दाऊदचक निवासी महिला सगुफ‍ता उर्फ गुलशन हत्याकांड का मामला सुलझने की बजाय और उलझ गया है. इस मामले के असली कातिल तक पुलिस को पहुंचने से भटकाने के लिए मृतका के परिजन ही अलग अलग बयान दे रहे हैं. हालांकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 4:49 AM

टीएनबी कॉलेज परिसर मंे महिला हत्या का मामला

भागलपुर : टीएनबी कैंपस में रविवार को दाऊदचक निवासी महिला सगुफ‍ता उर्फ गुलशन हत्याकांड का मामला सुलझने की बजाय और उलझ गया है. इस मामले के असली कातिल तक पुलिस को पहुंचने से भटकाने के लिए मृतका के परिजन ही अलग अलग बयान दे रहे हैं. हालांकि पुलिस मामले के उद‍्भेदन के लिए सभी बिन्दुओं पर अनुसंधान कर रही है.
सोमवार को सिटी डीएसपी शहरयार अख्तार ने अपने कार्यालय में मृतका के भाई, बहन व बेटे का बयान कलबद्ध किया. उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान ने पुलिस को उलझा दिया है. उन्होंने कहा यह तो तय है कि महिला की हत्या उसके करीबी लोगों ने पैसे के लिए की है. इस मामले में तीन चार लोग जरूर होंगे. वैसे पुलिस घटना की हर बिन्दु पर बारीकी से अनुसंधान कर रही है. सिटी डीएसपी के पास मृतका की बाहर रहनेवाली बहनें आयी थी. वे साल में एक दो बार गुलशान से मिलने आती थीं.
महिला काफी मिलनसार थी. लॉज में रहने व प्रेम प्रसंग की कहानी पुलिस को नहीं पच रही है. बता दें गुलशान का शव बरामद विश्वविद्यालय पुलिस ने किया था. घटना की सूचना पाकर थाने में पहुंचे मृतका के भाई, पति व बेटे आपस में ही घटना को अंजाम देने के नाम पर भिड़ गये थे. भाई मसी ने मृतका के पति सन्नो व बेटे पर ही हत्या करने का आरोप लगाया था.
कुछ माह पहले बहन के नाम से जमीन खरीदी गयी थी. इस वजह से उसके घर वालों ने ही उसकी हत्या कर दी है. पुलिस पूछताछ में मृतका की बेटी ने पुलिस को बसीर नाम के शिक्षक के घर पर आने जाने की बात बतायी थी. उसने शिक्षक की नीयत मां के प्रति गलत होने की बात भी पुलिस को कही थी.

Next Article

Exit mobile version