रख देते हैं छर्री बालू, कोई हो परेशान, क्या मतलब

मौत की फिसलन बनाने में मशाकचक भी अछूता नहीं भागलपुर : इन दिनों शहर के विभिन्न हिस्सों में मकान बनाने व मरम्मत करने का काम चल रहा है. लोग निर्माण सामग्री सड़क व फुटपाथ पर रख रहे हैं. इसका उदाहरण मशाकचक मुख्य मार्ग पर एवं मशाकचक मोक्षदा स्कूल के सामने दिख जायेगा. इससे सड़क पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 4:54 AM

मौत की फिसलन बनाने में मशाकचक भी अछूता नहीं

भागलपुर : इन दिनों शहर के विभिन्न हिस्सों में मकान बनाने व मरम्मत करने का काम चल रहा है. लोग निर्माण सामग्री सड़क व फुटपाथ पर रख रहे हैं. इसका उदाहरण मशाकचक मुख्य मार्ग पर एवं मशाकचक मोक्षदा स्कूल के सामने दिख जायेगा. इससे सड़क पर रोजाना आवाजाही में लोगों को परेशानी होती है.
आसपास के लोग बोलने से भी करते हैं परहेज : मकान बना रहे पड़ोसी की मनमानी का विरोध करना तो दूर कुछ बोलने में भी परहेज करते हैं. हां इससे होने वाली परेशानी को बताना नहीं भूलते. आसपास के लोगों का कहना है कि यदि कुछ बोल देंगे तो पड़ोसी से विवाद हो जायेगा. मोहल्ले के एक आदमी ने बताया कि मकान बनाने वाले की इतनी मनमानी है कि सड़क पर बालू-गिट्टी के साथ-साथ लोहे का छड़ रख दिया गया है, जो रात के अंधेरे में दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version