भागलपुर : अपर समाहर्ता(विभागीय जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक ने कहा कि गुरुवार को कैंप करके जन शिकायत के मामले निबटाये जायें. उसके बाद 20 मामला से अधिक वाले विभाग के प्रभारी पदाधिकारी का वेतन रोकने की सिफारिश कर दी जायेगी. वह सोमवार को डीआरडीए सभागार में पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग वाइज सीडब्लूजेसी, एमजेसी की रिपेार्ट गुरुवार तक दे देंगे. गुरुवार को विशेष कैंप का आयोजन होगा. उन्होंने सभी विभाग से 31 जनवरी से पूर्व विभागीय आवंटन की निकासी करने के लिये कहा. इस मौके पर सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.