ख्वाजा के दीवाने आज दिखेंगे अपने रंग में

भागलपुर: हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के 801वें उर्स के मौके पर भागलपुर में ख्वाजा के दीवाने अपने-अपने अंदाज में अकीदत का नजराना पेश करेंगे. शहर भर में 6 रजब-उल-मुरज्जब को होने वाले छठे कूल को लेकर गुरुवार रात से ही मुसलिम क्षेत्रों में चहल-पहल बढ़ी रही. जगह-जगह पर अकीदतमंदों ने देग चढ़ा रखी थी. बच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

भागलपुर: हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के 801वें उर्स के मौके पर भागलपुर में ख्वाजा के दीवाने अपने-अपने अंदाज में अकीदत का नजराना पेश करेंगे. शहर भर में 6 रजब-उल-मुरज्जब को होने वाले छठे कूल को लेकर गुरुवार रात से ही मुसलिम क्षेत्रों में चहल-पहल बढ़ी रही.

जगह-जगह पर अकीदतमंदों ने देग चढ़ा रखी थी. बच्चे से लेकर बड़े तक देग बनाने में जुटे रहे. शुक्रवार को सुबह की नमाज के बाद देग का फातेहा होगा और तबरूक (प्रसाद) बांटा जायेगा. ख्वाजा के दीवाने शुक्रवार को जगह-जगह जुलूस व फातेहाखानी का आयोजन करेंगे.

विदित हो कि दुनिया भर में राजस्थान के अजमेर शरीफ का नाम बड़ी ही अकीदत और मोहब्बत के साथ लिया जाता है. इसका श्रेय महान सूफी हजरत ख्वाजा गरीब नवाज मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह और उनकी नसीहतों को जाता है. इनका उर्स मुबारक हर साल इस्लामी हिजरी कैलेंडर के मुताबिक 1 से 6 रजब तक बड़े उत्साह के साथ अजमेरशरीफ में मनाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version