कस्तूरबा व मध्य विद्यालय का किया निरीक्षण

भागलपुर/सन्हौला: राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक राहुल सिंह ने गुरुवार को प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी दिखी एवं मध्याह्न् भोजन बंद मिला. सबसे पहले परियोजना निदेशक श्री सिंह एक जांच टीम के साथ मध्य विद्यालय अरार पहुंचे. टीम के पहुंचने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

भागलपुर/सन्हौला: राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक राहुल सिंह ने गुरुवार को प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी दिखी एवं मध्याह्न् भोजन बंद मिला. सबसे पहले परियोजना निदेशक श्री सिंह एक जांच टीम के साथ मध्य विद्यालय अरार पहुंचे. टीम के पहुंचने पर शिक्षकों ने चॉक और डस्टर खोजना शुरू किया. इस स्थिति को देख निदेशक ने शिक्षकों को खूब डांट पिलायी. उन्होंने पठन-पाठन की जानकारी छात्रों से ली. इसके बाद जांच टीम उच्च विद्यालय धुआवै पहुंची.

वहां भी स्थिति असंतोषजनक देख शिक्षकों को फटकार लगायी. टीम प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय संथाली टोला अरार, प्राथमिक विद्यालय मिनजुमला एवं प्राथमिक विद्यालय रंजीतगड़ पहुंची. प्राथमिक विद्यालय मिनजुमला में शिक्षक पेड़ के नीचे पढ़ा रहे थे. श्री सिंह ने शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा एवं बन रहे भवन में जल्द पढ़ाई शुरू करने का निर्देश दिया.

संथाली टोला अरार विद्यालय में मध्याह्न् भोजन बंद मिला. जांच टीम सन्हौला हाट में चल रहे आरबीसी विद्यालय पहुंची. वहां पूरे डेढ़ घंटे तक बच्चों की उपस्थिति, मध्याह्न् भोजन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की स्थिति की जांच की. जांच टीम में जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यदेव पासवान, शिक्षा परियोजना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुभाष गुप्ता, जिला मध्याह्न् भोजन प्रभारी ईष्टदेव महादेव, बीइओ विष्णुदेव राय सहित कई पदाधिकारी एवं प्रभारी शामिल थे.

उधर स्टेट प्रोग्राम अधिकारी किरण कुमारी व राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी व डीपीओ मुस्तफा मंसूरी हुसैन की टीम ने सबौर, कहलगांव के उच्च विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय की जांच की. सबौर उच्च विद्यालय की जांच करने पहुंची टीम ने पांच शिक्षक को अनुपस्थित पाया. हेड मास्टर सदानंद शर्मा को लेट आने पर फटकार लगायी गयी. कहलगांव कस्तूरबा विद्यालय की जांच के दौरान गड़बड़ी पाने पर बीइओ को फटकार लगायी गयी. इसके अलावा इस टीम ने मध्य विद्यालय ओलपुरा, मध्य विद्यालय इंगलिश, कन्या मध्य विद्यालय आदि स्कूलों का निरीक्षण किया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा सचिव की टीम शुक्रवार को कस्तूरबा विद्यालय के निरीक्षण के लिए बांका जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version