इंजीनियरों को 15 जून तक का समय

भागलपुर: बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक सह शिक्षा सचिव राहुल सिंह ने प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में चल रहे नये कमरा व भवन निर्माण कार्य समय से पूरा नहीं होने पर इंजीनियरों को जम कर फटकार लगायी है. भवन निर्माण करा रहे इंजीनियरों को निर्देश दिया गया कि 15 जून तक एमबी (मापी पुस्तिका) मुख्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

भागलपुर: बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक सह शिक्षा सचिव राहुल सिंह ने प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में चल रहे नये कमरा व भवन निर्माण कार्य समय से पूरा नहीं होने पर इंजीनियरों को जम कर फटकार लगायी है. भवन निर्माण करा रहे इंजीनियरों को निर्देश दिया गया कि 15 जून तक एमबी (मापी पुस्तिका) मुख्यालय को उपलब्ध कराये. एकाउंट शाखा के अधिकारी भी 18 जून तक सारे रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेजे.

अन्यथा शिक्षा विभाग से उनकी छुट्टी कर दी जायेगी. श्री सिंह गुरुवार को खिरनीघाट डॉयट भवन स्थित जिला शिक्षा परियोजना के कार्यालय में डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान, डीपीओ सुभाष कुमार गुप्ता, तकनीकी सेल व एकाउंट शाखा के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक में बोल रहे थे. शिक्षा सचिव श्री सिंह ने कहा कि मुख्यालय को कहीं से भी यह शिकायत सुनने को मिला कि भवन निर्माण कार्य के अंतर्गत स्कूलों के हेडमास्टरों से पैसे मांगे जा रहे हैं, तो सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने इंजीनियरों से कहा कि एक साल बीत चुका है. लेकिन कमरा व भवन निर्माण कार्य अधूरा है.

अब किसी प्रकार की बहानेबाजी नहीं चलेगी. समय पर काम पूरा करके दें. ई आलोक कुमार का भी जम कर क्लास हुआ. जिले में 1658 नये कमरा प्राथमिक व मध्य विद्यालय में बनना है. लेकिन काम में सुस्ती के कारण अबतक मात्र 71 एमबी (मापी पुस्तिका) मुख्यालय को प्राप्त हुआ है. शिक्षा सचिव ने डीपीओ सुभाष गुप्ता को भी भवन व नया कमरा निर्माण कार्य का लेकर विशेष हिदायत दी. श्री सिंह ने बताया कि सूबे में दो लाख 74 हजार कमरा व भवन का निर्माण कार्य प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में करना है.

इनमें एक लाख 65 हजार बन चुका है. जबकि एक लाख नौ हजार नये कमरा व भवन नहीं बने हैं. इसकी वजह इंजीनियरों की सुस्ती, जमीन उपलब्ध नहीं होना बतायी जाती है. कई जगह बीच में ही निर्माण कार्य रोक दिया गया है. इसको लेकर सरकार गंभीर है.

Next Article

Exit mobile version