11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ रामाशीष पूर्वे की बरखास्तगी की मांग को लेकर गुरुवार को एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने जम कर हंगामा व तोड़फोड़ किया. कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी भी की. इससे प्रशासनिक भवन की खिड़की का शीशा टूट गया. एक कर्मचारी मुकेश कुमार पोद्दार को चोटें आयी. हंगामा के दौरान विश्वविद्यालय कर्मियों […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ रामाशीष पूर्वे की बरखास्तगी की मांग को लेकर गुरुवार को एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने जम कर हंगामा व तोड़फोड़ किया. कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी भी की. इससे प्रशासनिक भवन की खिड़की का शीशा टूट गया. एक कर्मचारी मुकेश कुमार पोद्दार को चोटें आयी. हंगामा के दौरान विश्वविद्यालय कर्मियों ने प्रशासनिक भवन का मुख्य गेट अंदर से बंद कर दिया था.

काफी देर तक चले हंगामे के बाद कार्यकर्ताओं से वार्ता के लिए प्रतिकुलपति डॉ एनके सिन्हा, डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार गेट पर आये. प्रतिकुलपति डॉ सिन्हा ने एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं को यह कह कर शांत कराया कि सोमवार तक डॉ पूर्वे की बरखास्तगी पर विचार किया जायेगा. डीएसडब्ल्यू ने कहा कि बीते दिनों सिंडिकेट की बैठक में परीक्षा विभाग की जांच का जिम्मा विजिलेंस को सौंपने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि जब जांच होगी, तो कई दलालों का फंसना तय है.

संगठन के पूर्व जिला प्रवक्ता विकास झा ने अधिकारी द्वय को कहा कि परीक्षा नियंत्रक डॉ पूर्वे की नियुक्ति मगध विवि के लेटर पैड पर की गयी है, जो अवैध है. कार्यकर्ताओं ने चेतावनी भी दी कि अगर सोमवार तक डॉ पूर्वे बरखास्त नहीं किये गये, तो उग्र आंदोलन शुरू किया जायेगा. इस मौके पर धर्मराज सिंह, रोहित कुमार, सागर कुमार, सावन कुमार, नितिन, नवीन कुमार, हैदर कुमार, प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें