परिषद ने जारी किया सांस्कृतिक कैलेंडर

परिषद ने जारी किया सांस्कृतिक कैलेंडर फोटो विद्यासागर :संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय सांस्कृतिक परिषद की ओर से मारवाड़ी कॉलेज में 28 जनवरी को होने वाले साहित्यिक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को पीजी संगीत विभाग में बैठक हुई. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया. कार्यक्रम आयोजन के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 9:18 PM

परिषद ने जारी किया सांस्कृतिक कैलेंडर फोटो विद्यासागर :संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय सांस्कृतिक परिषद की ओर से मारवाड़ी कॉलेज में 28 जनवरी को होने वाले साहित्यिक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को पीजी संगीत विभाग में बैठक हुई. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया. कार्यक्रम आयोजन के लिए बनी कमेटी को जिम्मा सौंपा गया. परिषद सचिव डॉ निशा झा ने बताया कि मारवाड़ी व एसएम कॉलेज में कार्यक्रम की तैयारी जाेरों पर चल रही है. परिषद ने साल भर होने वाले कार्यक्रम के सांस्कृतिक कैलेंडर भी जारी किया. पिछले साल आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन की समीक्षा की गयी. सांस्कृतिक कैलेंडर तैयार करने में तत्कालीन डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार, तत्कालीन प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन, डॉ आरपीसी वर्मा, डॉ मीना रानी का अहम योगदान रहा. बैठक में संयुक्त सचिव डॉ सुनील तिवारी, सदस्य डॉ एस जेड खानम, डॉ सीएम पांडेय, डॉ मुकेश कुमार, डॉ दीपो महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version