विवि एकेडमिक काउंसिल की बैठक आज
विवि एकेडमिक काउंसिल की बैठक आजभागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में गुरुवार को कुलपति की अध्यक्षता में एकेडेमिक काउंसिल की बैठक होगी. बैठक में पीजी अंगिका विभाग में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने व अंगिका विषय में नामांकन के साथ एमए, एमएससी व एम कॉम उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भी नामांकन कराने की अनुमति देने पर विचार किया […]
विवि एकेडमिक काउंसिल की बैठक आजभागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में गुरुवार को कुलपति की अध्यक्षता में एकेडेमिक काउंसिल की बैठक होगी. बैठक में पीजी अंगिका विभाग में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने व अंगिका विषय में नामांकन के साथ एमए, एमएससी व एम कॉम उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भी नामांकन कराने की अनुमति देने पर विचार किया जायेगा. पीजी मैथिली विषय में नामांकन की सुविधा के साथ एमए, एमएससी व एक कॉम उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भी नामांकन कराने के लिए अनुमित देने पर विमर्श किया जायेगा. पीजी सिलेबस सेमेस्टर के रीविजन पर चर्चा की जायेगी. विवि अनुदान आयोग पर भी विचार होगा.