स्वास्थ्य एवं विवेकानंद विषय पर गोष्ठी

स्वास्थ्य एवं विवेकानंद विषय पर गोष्ठीभागलपुर. देशी दवाखाना की ओर से स्थानीय गंगा सदन में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर स्वास्थ्य एवं विवेकानंद विषय पर विचार गोष्ठी वैद्य देवेंद्र गुप्त की अध्यक्षता में हुई. वक्ताओं ने कहा कि कमजोर व रूग्न शरीर से ग्रस्त जीवन के प्रारंभिक काल में स्वामी जी ने स्वास्थ्य की महत्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 10:08 PM

स्वास्थ्य एवं विवेकानंद विषय पर गोष्ठीभागलपुर. देशी दवाखाना की ओर से स्थानीय गंगा सदन में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर स्वास्थ्य एवं विवेकानंद विषय पर विचार गोष्ठी वैद्य देवेंद्र गुप्त की अध्यक्षता में हुई. वक्ताओं ने कहा कि कमजोर व रूग्न शरीर से ग्रस्त जीवन के प्रारंभिक काल में स्वामी जी ने स्वास्थ्य की महत्ता को समझा. उन्होंने व्यायाम व योग से शारीरिक मजबूती पर जोर दिया. उनका कहना था कि स्वस्थ शरीर संपन्न युवा ही समाज, देश व राष्ट्र को सबलता प्रदान कर सकता है. डॉ रतनलाल मिश्रा, डॉ महेंद्र शर्मा, अनिल कुमार, डॉ जयंत कुमार जलद, लाल बहादुर शर्मा, मंजूला देवी, डॉ पुष्पलता आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन गोविंद सिंह ने किया.

Next Article

Exit mobile version