इंजीनियरिंग कॉलेज खुलने को लेकर संस्पेंस बरकरार

इंजीनियरिंग कॉलेज खुलने को लेकर संस्पेंस बरकरारसंवाददाता, भागलपुरइंजीनियरिंग कॉलेज आठ जनवरी से अनिश्चितकाल के लिए बंद है. इसके खुलने को लेकर बुधवार की शाम भी सस्पेंस बरकरार रहा. प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार ने बताया कि एसडीएम के साथ हुई वार्ता के अनुसार अभी तक किसी भी छात्र ने बांड पेपर भर कर नहीं दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 10:41 PM

इंजीनियरिंग कॉलेज खुलने को लेकर संस्पेंस बरकरारसंवाददाता, भागलपुरइंजीनियरिंग कॉलेज आठ जनवरी से अनिश्चितकाल के लिए बंद है. इसके खुलने को लेकर बुधवार की शाम भी सस्पेंस बरकरार रहा. प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार ने बताया कि एसडीएम के साथ हुई वार्ता के अनुसार अभी तक किसी भी छात्र ने बांड पेपर भर कर नहीं दिया है. वह प्रशासन की सलाह के अनुसार ही कार्य कर रहे हैं. वार्ता में छात्रों को निर्देश दिया गया था कि जब तक सभी छात्र भविष्य में दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने का बांड भर कर नहीं देंते, तब तक कॉलेज नहीं खुलेगा. 31 दिसंबर की रात से इंजीनियरिंग कॉलेज में जो छात्रों का हो हंगामा शुरू हुआ था, वह आठ जनवरी तक जारी रहा था.छात्रों ने 31 दिसंबर की रात हैप्पी न्यू इयर का विश करने को लेकर हंगामा मचाया था और जनवरी में अपनी व कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग को लेकर हंगामा किया था. आठ जनवरी को छात्रों के आठ घंटे सड़क जाम की सूचना पाकर सदर एसडीओ इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे थे. एसडीओ के कार्यालय में प्राचार्य व छात्रों के बीच वार्ता बैठक करायी गयी थी, इसमें छात्रों को कॉलेज खुलवाने के लिए बांड भर कर देने का शर्त रखी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version